जमशेदपुर: गोपाल मैदान में नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर आम नागरिकों तथा भारी वाहनों के लिए ट्रैफिक रूट की वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है. ट्रैफिक डीएसपी राकेश मोहन सिन्हा ने बताया कि मैदान छोटा है इसलिए भीड़ की वजह से सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है. इसी के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था की गयी है.
इन मार्गो से साकची से बिष्टुपुर व स्टेशन आ जा सकते हैं
स्टेशन की तरफ से जुगसलाई, बिष्टुपुर से होते हुए साकची की तरफ जाने वाले लोगों को नटराज के सामने से डीएम मदन स्कूल से नीचे वीमेंस कॉलेज, गुजराती सनातन समाज होते हुए रामदास भट्ठा वाले रास्ते से कदमा थाना और वहां से कदमा गणोश पूजा मैदान होते हुए धातकीडीह स्ट्रेट माइल रोड से सीधे साकची की तरफ जायेंगे. साकची से स्टेशन जाने वाले भी इसी रास्ते से होकर गुजरेंगे. इस रास्ते से टेंपो, बाइक, चार पहिया वाहन का आवागमन जारी रहेगा. साकची एडीएल स्कूल से गरमनाला होकर जाने वाले वाहनों को बिष्टुपुर जनरल ऑफिस के पास रोक दिया जायेगा. वहां से वाहन मोदी पार्क के रास्ते से होकर स्ट्रेट माइल रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जायेंगे.
बेरिकेडिंग का समय
सुबह नौ बजे से सभा समाप्ति तक
भारी वाहनों को मानगो पुल से मेरिन ड्राइव होते हुए कदमा टॉल ब्रिज से आदित्यपुर और वहां से खरकई पुल पार कर वोल्टास बिल्डिंग के रास्ते से जुगसलाई, स्टेशन रोड होते हुए सुंदरनगर की तरफ आवागमन कराया जायेगा.
यहां है बेरिकेडिंग
बिष्टुपुर नटराज के सामने, वीमेंस कॉलेज के सामने, कदमा थाना से बिष्टुपुर की तरफ आने वाले मार्ग में, जनरल ऑफिस के पास, टीएमएच गोलचक्कर के पास मुख्य मार्ग में. इसके अलावा रामदास भट्ठा, बिष्टुपुर आनंद होटल से अंदर तुलसी भवन जाने वाले रास्ते, नरभेराम स्कूल गेट वाले रास्ते में.
यहां है पार्किग की व्यवस्था
सभा में शामिल होने के लिए साकची रूट से आने वालों के लिए पार्किग की व्यवस्था लोयोला मैदान, सर्किट हाउस दुर्गा पूजा मैदान तथा गरमनाला वाले मार्ग में रखी गयी है. इसके अलावा स्टेशन रोड से बसों से आने वाले लोगों को वोल्टास के पास से मोड़ कर कांतिलाल अस्पताल वाले मार्ग से बेली बोधन वाला गैराज पहुंचाया जायेगा, जहां बसें पार्किग होगी. बिष्टुपुर वोल्टास के पीछे कार पार्किग में लोग कार खड़ा कर भाषण सुनने जा सकते हैं.