जमशेदपुर: फर्जी प्रमाण पत्र पर रियायत टिकट लेने के तीन मामले बुधवार को दपू रेलवे के विजिलेंस टीम ने झींकपानी से पकड़े. बुधवार को टीम ने झींकपानी में औचक निरीक्षण किया.
टीम आरक्षण कार्यालय से इन तीन टिकटों को बनाने के लिए उपयोग में लाये गये पत्ता व अन्य जानकारियों का ब्योरा अपने साथ ले गयी है. साथ ही उन डॉक्टरों के नाम (जिनके हस्ताक्षर पर प्रमाण पत्र बना है) के साथ एक रिपोर्ट दपू विजिलेंस मुख्यालय भेजा है.
गौरतलब हो कि बीते दिनों फर्जी विकलांग सर्टिफिकेट पर बने काउंसेशन टिकट पर पुरुषोतम एक्सप्रेस में यात्र कर रहे जुगसलाई के भाटिया दंपती को पुरुलिया स्टेशन पर विजिलेंस टीम ने पकड़ा था.