जमशेदपुर : करनडीह और जुगसलाई विद्युत सब डिवीजन से जुड़े इलाकों में लगातार 14 घंटे तक बिजली की आपूर्ति प्रभावित रही. सुबह ग्यारह बजे से शाम चार बजे तक मरम्मत कार्य के कारण बिजली बंद रही. शाम छह बजे से रात दस बजे तक लोड शेडिंग से बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. रात 10 बजे बिजली आपूर्ति शुरू हुई तो हाइटेंशन तार जेम्को के समीप टूट जाने के कारण रातभर बिजली गुल हो गयी.
तार जोड़ने के बाद तड़के चार बजे बिजली चालू की जा सकी. तार टूट जाने के कारण करनडीह, जुगसलाई, बागबेड़ा, कीताडीह, सरजामजा, सुंदरनगर, सोपोडेरा, बारीगोड़ा, राहरगोड़ा अौर आस-पास का इलाके में लगातार 14 घंटे बिजली गुल रही. वहीं दूसरी ओर बालीगुमा दुर्गा मंदिर मुहल्ला में बुधवार की रात ट्रांसफॉर्मर जल गया. इसके कारण रात बिजली कटी रही. गुरुवार को ट्रांसफॉर्मर बदला गया.