खनन पदाधिकारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि उपायुक्त के आदेश के आलोक में एक दर्जन खदानों को नियम का अनुपालन करते हुए चालू करने को कहा गया है. जिन नये खदानों को मंजूरी दी गयी है, उसमें एसएन इंटरप्राइजेज, विनीता अग्रवाल, राधिका नाथ, चुन्ना अली, मिथिलेश कुमार मेहता शामिल हैं. इसमें पत्थर, क्वार्टजाइट, ग्रैवल जैसे पत्थर शामिल है.
इसके अलावा दिलीप कुमार सिंह, हीरालाल केडिया, गुप्ता मिनरल्स, युग इंडस्ट्रीज समेत अन्य माइंस को मंजूरी दी गयी है. खनन पदाधिकारी ने खनन व्यापारियों को रजिस्ट्री कराने को कहा है.