संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार पर गरीब व अभिवंचित वर्ग के श्रेणी के बच्चों से पैसे लेकर प्राइवेट स्कूल में एडमिशन करवाने का आरोप लगाया गया है. इससे संबंधित आरटीइ सेल ने एक अॉडियो टेप जारी किया है. इस अॉडियो टेप जारी होने के बाद ही उक्त जांच के आदेश दिये गये हैं. एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
Advertisement
संदर्भ : संघ द्वारा पैसे लेकर गरीब बच्चों के एडमिशन का मामला, डीसी ने दिये अभिभावक संघ की जांच के आदेश
जमशेदपुर. जमशेदपुर अभिभावक संघ की जांच होगी. उपायुक्त ने जांच के आदेश दे दिये हैं. इस जांच के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक को एक जांच टीम बनाने को कहा गया है. जिसमें अलग-अलग चार बिंदु पर जमशेदपुर अभिभावक संघ की शुरू से लेकर अब तक की सभी गतिविधियों की जांच होगी. संघ के अध्यक्ष डॉ […]
जमशेदपुर. जमशेदपुर अभिभावक संघ की जांच होगी. उपायुक्त ने जांच के आदेश दे दिये हैं. इस जांच के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक को एक जांच टीम बनाने को कहा गया है. जिसमें अलग-अलग चार बिंदु पर जमशेदपुर अभिभावक संघ की शुरू से लेकर अब तक की सभी गतिविधियों की जांच होगी.
प्राइवेट स्कूल में संघ द्वारा एडमिशन करवाये गये बच्चों की स्क्रूटनी शुरू. पूर्वी सिंहभूम जिले के प्राइवेट स्कूलों में इस सत्र में कुल 455 गरीब व अभिवंचित वर्ग के बच्चों का एडमिशन लिया गया है. इसमें अभिभावक संघ की अोर से जितने भी बच्चों का एडमिशन लिया गया है, उन सभी बच्चों की एक सूची तैयार की जा रही है. संघ पर लगे आरोपों के बाद जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन भी अपने स्तर से सभी बच्चों के आय प्रमाण पत्रों व उनकी पारिवारिक स्थिति की जांच के लिए जिला प्रशासन को एक पत्र लिखने जा रहा है, ताकि वास्तव में गरीब व अभिवंचित वर्ग के बच्चों का ही दाखिला आरक्षित कोटे की सीट पर हो सके. प्राइवेट स्कूलों में पिछले दिनों 2 मामले ऐसे भी सामने आये हैं जिनके पास कार व फ्लैट है लेकिन उनका एडमिशन गरीब व अभिवंचित वर्ग के सीट पर हुआ है. इसके बाद यह कदम उठाया गया है.
टेप की सत्यता की जांच की मांग
जमशेदपुर अभिभावक संघ ने सोमवार को एक जुलूस निकाला. संघ के बैनर लगे सभी उपायुक्त कार्यालय पहुंचे अौर ज्ञापन सौंपा. इसमें मांग की गयी कि जिस अॉडियो टेप में महिला से पैसे लेने की बात है, इस टेप की सत्यता की जांच हो. साथ ही महिला को भी सामने लाया जाये. संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने पूरे मामले की जांच रिटायर्ड जज से करवाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement