गम्हरिया. अपनी भाषा व संस्कृति की रक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए रविवार को गम्हरिया प्रखंड के बुरूडीह पंचायत अंतर्गत सालमपातर स्थित स्कूल मैदान में लगभग 30 गांव के ग्रामीणों के साथ संबंधित गांवों के मांझी पारगानाओं का जुटान हुआ. इसके पश्चात सिंग दिशोम बड़ पीड़ पारगाना व पातकुम दिशोम पारगाना की संयुक्त जनसभा नंदलाल टुडू की अध्यक्षता में हुई.
इसमें समाज से जुड़े सामाजिक व्यवस्था के लोगों को सम्मानित करने, समाज में शिक्षा, सुरक्षा एकता व कानून व्यवस्था के प्रति लोगों को जागरुक करने आदि पर चर्चा की गयी. सभा में विभिन्न गांवों से आये माझी बाबा, पारानिक बाबा, जोग माझी बाबा, जोग पारानिक बाबा, गोडेत बाबा, नायके बाबा, होपोन माझी बाबा समेत काफी संख्या में महिला-पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे.
मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में नंदलाल टुडू, विराम माझी, सेखेन हेंब्रम (मुखिया), हरिदास टुडू, गुरबा सोरेन, सुदान सोरेन, नरसिंह हांसदा, मनसा राम माझी, अर्जुन सोरेन, दशरथ हांसदा, घासीराम बास्के, गणेश हांसदा, बडगा हेंब्रम, राजेन सोरेन, लुगु सोरेन, विरधान माझी, सुजान हांसदा, भीम हांसदा, मनसाराम टुडू, जादूराम मार्डी, जयपाल हांसदा, मनसाराम मुर्मू, जयकान टुडू (सभी माझी बाबा) आदि उपस्थित थे.