श्री सिंह ने कहा कि चेंबर के अब तक के अब तक के अध्यक्षों ने सिंहभूम चेंबर के साथ-साथ उद्यमियों व व्यवसायियों और समाज को दिशा दी है. ऐसे वक्तव्य उनकी प्रतिष्ठा पर प्रश्न चिह्न लगाने वाला है. जो अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अशोक भालोटिया और उनको समर्थन दे रहे जिनमें चेंबर के वर्तमान पदाधिकारी भी शामिल हैं. श्री सिंह ने कहा कि टीम पूर्ण परिवर्तन की सोच और कार्यप्रणाली सभी मानद पदाधिकारियों और सदस्यों की प्रतिष्ठा की रक्षा करना, उनके मान-सम्मान में बढ़ोतरी करना.
टीम पूर्ण परिवर्तन यह मानती है कि संगठन का अध्यक्ष सर्वोपरि होता है और सभी सदस्य जो उन पर अपना विश्वास जताकर चुनते हैं तो वे इस संगठन का एक मजबूत स्तंभ हैं न कि रबर स्टांप. जो ऐसी सोच रखते हैं कि अध्यक्ष रबर स्टांप है, वे भविष्य में चेंबर के अध्यक्ष को रबर स्टांप बनाकर चेंबर को कहां ले जाना चाहते हैं.
चेंबर का कार्य लगभग 1400 सदस्यों के मान-सम्मान, प्रतिष्ठा और विश्वास को कायम रखना है, रोजगार और व्यापार को बढ़ाना है. श्री सिंह ने कहा कि व्यवसाय में आ रही समस्याओं का निराकरण करना और निवेश के लिये सरकार और व्यवसायियों के बीच में सेतु का काम करना चेंबर का लक्ष्य है. यदि पूर्ण परिवर्तन की टीम जीतकर आती है तो चेंबर और उनके पदाधिकारी, सदस्यों की गरिमा को पुन: स्थापित करते हुए कभी भी ठेस लगाने वाला कार्य नहीं करेगी.