11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेंबर चुनाव : दोनों गुटों ने तेज किया हमला

जमशेदपुर : सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में आरोप-प्रत्यारोंपों का सिलसिला जारी है. शनिवार को बिष्टुपुर के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम परिवर्तन की ओर से महासचिव प्रभाकर सिंह ने टीम भालोटिया पर उसके ही सदस्यों के वक्तव्य के आधार पर हमला बोला जिसमें कहा गया था कि अध्यक्ष रबर […]

जमशेदपुर : सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में आरोप-प्रत्यारोंपों का सिलसिला जारी है. शनिवार को बिष्टुपुर के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम परिवर्तन की ओर से महासचिव प्रभाकर सिंह ने टीम भालोटिया पर उसके ही सदस्यों के वक्तव्य के आधार पर हमला बोला जिसमें कहा गया था कि अध्यक्ष रबर स्टांप होते हैं.

श्री सिंह ने कहा कि चेंबर के अब तक के अब तक के अध्यक्षों ने सिंहभूम चेंबर के साथ-साथ उद्यमियों व व्यवसायियों और समाज को दिशा दी है. ऐसे वक्तव्य उनकी प्रतिष्ठा पर प्रश्न चिह्न लगाने वाला है. जो अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अशोक भालोटिया और उनको समर्थन दे रहे जिनमें चेंबर के वर्तमान पदाधिकारी भी शामिल हैं. श्री सिंह ने कहा कि टीम पूर्ण परिवर्तन की सोच और कार्यप्रणाली सभी मानद पदाधिकारियों और सदस्यों की प्रतिष्ठा की रक्षा करना, उनके मान-सम्मान में बढ़ोतरी करना.

टीम पूर्ण परिवर्तन यह मानती है कि संगठन का अध्यक्ष सर्वोपरि होता है और सभी सदस्य जो उन पर अपना विश्वास जताकर चुनते हैं तो वे इस संगठन का एक मजबूत स्तंभ हैं न कि रबर स्टांप. जो ऐसी सोच रखते हैं कि अध्यक्ष रबर स्टांप है, वे भविष्य में चेंबर के अध्यक्ष को रबर स्टांप बनाकर चेंबर को कहां ले जाना चाहते हैं.

चेंबर का कार्य लगभग 1400 सदस्यों के मान-सम्मान, प्रतिष्ठा और विश्वास को कायम रखना है, रोजगार और व्यापार को बढ़ाना है. श्री सिंह ने कहा कि व्यवसाय में आ रही समस्याओं का निराकरण करना और निवेश के लिये सरकार और व्यवसायियों के बीच में सेतु का काम करना चेंबर का लक्ष्य है. यदि पूर्ण परिवर्तन की टीम जीतकर आती है तो चेंबर और उनके पदाधिकारी, सदस्यों की गरिमा को पुन: स्थापित करते हुए कभी भी ठेस लगाने वाला कार्य नहीं करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें