बुधवार की सुबह 11 बजे के बाद सभी निवेशकों के साथ प्रधान जिला जज की अदालत में वकालतनामा डाला जायेगा. इस मामले में पुलिस ने शौकत अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पिछले दिनों कोर्ट में जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान आरोपी के अधिवक्ता की तरफ से अदालत को कहा गया कि निवेशकों का रुपये शौकत अली लौटाने को तैयार है.
इसके बाद अदालत ने निवेशकों की लिस्ट और उनके एमाउंट के बारे में जानकारी मांगी. अधिवक्ता एसएस प्रसाद द्वारा निवेशकों की तरफ से वकालतनामा डालने के साथ अदालत को निवेशकों द्वारा जमा की गयी राशि की लिस्ट भी सौंपेंगे. अधिवक्ता एसएस प्रसाद ने बताया कि अभी तक बनायी गयी लिस्ट के अनुसार 70 लाख रुपये से अधिक की राशि का पता चला है. हजारों ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अभी क्लेम नहीं किया है.