इसकी जानकारी सरायकेला थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चाईबासा से सरायकेला होते हुए टाटानगर में गांजा की तस्करी की जा रही है.
इसके बाद मंगलवार की सुबह 11 बजे कुदर साही के समीप वाहन जांच अभियान चलाया. इस क्रम में एक कार (जेएच 05 के 3297) आता दिखा. उसमें काला शीशा लगा था. वाहन रोकने का सिग्नल देने पर चालक तेजी से भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर बड़ाकांकड़ा मोड़ के समीप पकड़ लिया. वाहन की डिक्की व पिछली सीट पर रखा 14 पैकेट गांजा बरामद किया गया. इसकी अनुमानित कीमत तीन लाख के आसपास बतायी जा रही है.