Advertisement
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने साकची थाने में दिया आवेदन, सीएम समेत सात के खिलाफ थाने में शिकायत
जमशेदपुर. साकची एमजीएम अस्पताल में पिछले चार माह में 164 नवजात की मौत के मामले में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने मुख्यमंत्री समेत सात लोगों पर केस दर्ज करने के लिए साकची थाने में लिखित आवेदन दिया है. सोमवार को थाना प्रभारी को सौंपे दो पन्ने के आवेदन में डॉ कुमार […]
जमशेदपुर. साकची एमजीएम अस्पताल में पिछले चार माह में 164 नवजात की मौत के मामले में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने मुख्यमंत्री समेत सात लोगों पर केस दर्ज करने के लिए साकची थाने में लिखित आवेदन दिया है.
सोमवार को थाना प्रभारी को सौंपे दो पन्ने के आवेदन में डॉ कुमार ने मुख्यमंत्री के अलावा स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्यसचिव, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक व सिविल सर्जन के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या, साक्ष्य छुपाना, मासूमों के इलाज के दौरान लापरवाही से मृत्यु होने एवं साजिश कर सरकारी राशि को निजी लाभ के लिए उपयोग करने का आरोप लगाया है.
डॉ अजय कुमार है शिकायतकर्ता. आवेदन में डॉ अजय कुमार शिकायतकर्ता हैं जबकि गवाह के रूप में झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, प्रदेश कांग्रेस महासचिव अशोक चौधरी, प्रदेश महासचिव दुलाल भुइयां, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां, प्रदेश कांग्रेस के आनंद बिहारी दुबे ने हस्ताक्षर किया है.
एमजीएम अस्पताल में गयी लापरवाही : डॉ अजय. डॉ अजय कुमार ने आरोप लगाया कि एमजीएम अस्पताल में डेढ़ करोड़ की लागत से मॉड्यूलर अॉपरेशन थियेटर, 36 लाख की डिजास्टर मशीन खराब पड़े हुए हैं. 164 बच्चों की मौत के बाद भी नवजात के परिजनों को सही जानकारी नहीं देकर साक्ष्य छुपाया और नष्ट किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement