14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा समर्थकों ने विरोध में दंडाधिकारी को दौड़ा कर पीटा

अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष के दफ्तर पर चला बुलडोजर अतिक्रमण हटाआे अभियान बिना नोटिस के तोड़फोड़ करने के विरोध में उतरे व्यवसायी भाजपाइयों व राजा समर्थकों ने तीन घंटे जाम रखा साकची मेन रोड मुझसे कहा होता, तो मैं खुद ही ऑफिस हटा लेता : गुरुदेव राजा जमशेदपुर : साकची नौ नंबर स्टैंड में मंगलवार को […]

अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष के दफ्तर पर चला बुलडोजर

अतिक्रमण हटाआे अभियान
बिना नोटिस के तोड़फोड़ करने के विरोध में उतरे व्यवसायी
भाजपाइयों व राजा समर्थकों ने तीन घंटे जाम रखा साकची मेन रोड
मुझसे कहा होता, तो मैं खुद ही ऑफिस हटा लेता : गुरुदेव राजा
जमशेदपुर : साकची नौ नंबर स्टैंड में मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह राजा के दफ्तर को भी प्रशासन ने तोड़ दिया. इस पर नाराज भाजपाइयों ने दंडाधिकारी की पिटाई कर दी और साकची-कालीमाटी रोड को तीन घंटे तक जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार, अभियान के दौरान गुरुदेव सिंह राजा ऑफिस में नहीं थे. कार्रवाई के विरोध में राजा समर्थक व भाजपाइयों ने बिना नोटिस ऑफिस तोड़े जाने का विरोध करते हुए दंडाधिकारी सह जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर रंजन पांडेय की पिटाई कर दी और धक्का-मुक्की करते कुछ दूर तक खदेड़ भी दिया. इसके बाद राजा समर्थक, भाजपाई, प्रखंड बीस सूत्री के पदाधिकारी, दुकानदार व सिख समाज के
सैकडों युवक साकची नौ नंबर पुराना टैक्सी स्टैंड के सामने बैठ गये और हल्ला-हंगामा के बीच साकची कालीमाटी रोड को जाम कर दिया. दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक सड़क जाम रही. राजा के साकची पहुंचने के बाद जाम हटा.
इधर, बुधवार देर शाम दंडाधिकारी रंजन पांडेय के लिखित बयान के आधार पर साकची थाना में दंडाधिकारी के साथ मारपीट करने, सरकारी काम में बाधा व नाजायज मजमा लगाने का मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी.
बीच में ही बंद हुआ अभियान, लौटी टीम : गुरुदेव सिंह राजा के अॉफिस तोड़ने के बाद राजा समर्थकों व भाजपाइयों के कड़े विरोध प्रदर्शन शुरू होने पर अक्षेस प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान बीच में बंद कर दिया अौर स्थिति को भांपते हुए टीम वापस चली गयी. टीम में सिटी मैनेजर रंजन पांडेय, आरके मंडल, टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के मैनेजर सुनील कुमार सिंह मौजूद थे.
यदि कार्रवाई करनी ही थी, तो मुझसे कहा होता. मैं हटा लेता. लेकिन साजिश करके अक्षेस व टिस्को ने विश्वासघात किया है. मेरे पास सारे दस्तावेज हैं. मैं उचित फोरम पर अपनी बात उठाऊंगा. मुझे छह लाख का नुकसान हुआ है.
गुरुदेव सिंह राजा, उपाध्यक्ष, राज्य अल्पसंख्यक आयोग
साजिश के तहत हुई कार्रवाई, चुप नहीं बैठूंगा : राजा
अतिक्रमण के नाम पर ऑफिस तोड़े जाने की कार्रवाई को राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह राजा ने साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि उनसे कहा गया होता तो वह खुद ऑफिस हटा लेते, अक्षेस व टिस्को ने विश्वासघात कर कार्रवाई तब की जब वह रांची गये हुए थे. गुरुदेव के मुताबिक ऑफिस तोड़े जाने से उनका छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
गुरुदेव ने बताया कि नौ नंबर टैक्सी स्टैंड के सामने उनके पिता प्यारा सिंह का प्रसिद्ध होटल था. जमीन को लेकर पहले केस हुआ था. एक मामले में उनके पक्ष में 145 की डिग्री भी मिली. हाइकोर्ट में मामला लंबित है. इसके सारे दस्तावेज हैं. सक्षम न्यायालय के आदेश के बिना किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं करनी थी. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार की कार्रवाई की गयी है, उसको लेकर वे चुप नहीं रहेंगे और अपनी बात को उचित फोरम पर उठायेंगे.
अॉन ड्यूटी दंडाधिकारी सह सिटी मैनेजर के साथ मारपीट करने, धक्का-मुक्की करने वाले, सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचने अौर रोड जाम करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिये गये हैं.
– प्रभात कुमार, एसडीओ, धालभूम अनुमंडल, जमशेदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें