जमशेदपुर : टाटा स्टील की विस्तार की नींव शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास रखेंगे. इसके तहत टाटा स्टील की वर्तमान क्षमता दस मिलियन टन (9.7 एमटी) को बढ़ाकर 11 मिलियन टन करना है. इसके लिये पर्यावरणीय स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है, जबकि भारत सरकार ने भी हरी झंडी दे दी है. साथ ही टाटा स्टील पहले ही झारखंड सरकार के साथ एमओयू कर चुकी है. 11 मिलियन टन का लक्ष्य 2018-2019 तक पूरा करने का लक्ष्य कंपनी ने रखा है और इसके तहत कंपनी करीब 4981 करोड़ रुपये निवेश करेगी.
Advertisement
आज टाटा स्टील के विस्तार की नींव रखेंगे मुख्यमंत्री
जमशेदपुर : टाटा स्टील की विस्तार की नींव शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास रखेंगे. इसके तहत टाटा स्टील की वर्तमान क्षमता दस मिलियन टन (9.7 एमटी) को बढ़ाकर 11 मिलियन टन करना है. इसके लिये पर्यावरणीय स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है, जबकि भारत सरकार ने भी हरी झंडी दे दी है. साथ ही टाटा […]
टाटा स्टील का कई विभाग गम्हरिया होगा शिफ्ट. कंपनी प्रथम में 11 मिलियन टन का विस्तार करेगी, जबकि इसके बाद 15 मिलियन टन तक का विस्तार किये जाने की योजना है. कंपनी अपना विस्तार गम्हरिया स्थित टिस्को ग्रोथ शॉप (टीजीएस) में करना चाहती है. कंपनी का सिगमेंट शॉप, मशीन शॉप, फोर्ज शॉप को शिफ्ट किया जायेगा. इस प्रोडक्शन से मिलते-जुलते विभागों का भी ट्रांसफर कर दिया जायेगा.
टाटा स्टील की क्षमता 25 से 30 मिलियन टन तक बढ़ेगा
टाटा स्टील भारत में उत्पादन क्षमता 25 से 30 मिलियन टन तक बढ़ायेगी. अभी टाटा स्टील जमशेदपुर प्लांट से 10 मिलियन टन स्टील उत्पादन करती है. एक मिलियन टन क्षमता विस्तार के लिए केंद्र ने पर्यावरण स्वीकृति प्रदान कर रखी है. वहीं, ओड़िशा के कलिंगनगर प्लांट में तीन मिलियन टन उत्पादन शुरू किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement