11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की सड़कों पर असुरक्षित रूप से ढोया जा रहा सामान, वाहन पर लोड सरिया ले सकता है जान

जमशेदपुर : शहर की सड़कों पर सरिया, बांस व अन्य सामग्री की असुरक्षित रूप से लगातार ढुलाई की जा रही है. सरिया व बांस वाहन पर काफी बाहर तक पीछे की ओर निकल दिये जाते है. अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे की ओर लोड सरिया व बांस गिरने लगते है. ऐसे में उसके ठीक पीछे […]

जमशेदपुर : शहर की सड़कों पर सरिया, बांस व अन्य सामग्री की असुरक्षित रूप से लगातार ढुलाई की जा रही है. सरिया व बांस वाहन पर काफी बाहर तक पीछे की ओर निकल दिये जाते है. अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे की ओर लोड सरिया व बांस गिरने लगते है. ऐसे में उसके ठीक पीछे आ रहा वाहन दुर्घटना का शिकार बन सकता है, इसमें जान-माल की क्षति संभव है. शहर की सड़कों पर ऐसी कई दुर्घटनाओं के बावजूद यातायात पुलिस इसे गंभीरता से नहीं ले रही है. वाहन चालक धड़ल्ले से ऐसे सामानों की असुरक्षित ढुलाई कर रहे है.
क्या कहता है नियम
वाहन के डाला से बाहर आ जाने वाले सामान को लोड करना गैरकानूनी है. जबकि सरिया, बांस व अन्य कई सामान पीछे लाल कपड़ा बांध कर धड़ल्ले से शहर में ढोया जा रहा. यह गलत है. माल वाहक वाहन पर डाला की लंबाई के बराबर या उससे छोटा सामान ही लोड करना है. उसे भी पूरी तरह से प्लास्टिक या त्रिपाल से ढकना है. ऐसा नहीं करने पर जुर्माना का प्रावधान है.
बुधवार को गोलमुरी के पास बांस लोड वाहन के अचानक ब्रेक मारने से पीछे से आ रहे जेम्को निवासी संदीप कुमार बांस से चोटिल हो गये. हेलमेट पहने होने के कारण उन्हें हल्की चोट आयी.
चाईबासा में सरिया लोड ट्रक के पीछे आ रहा बाइक सवार सरिया से जख्मी हो गया था. इलाज के दौरान अगले दिन उसकी मौत हो गयी.
हल्दीपोखर-डुमरिया मुख्य सड़क पर टेंपो पर लोड सरिया का बाहरी हिस्सा अजय सरदार के सीने में घुस गया. अजय की मौके पर ही मौत हो गयी. अजय अपनी बाइक से टेंपो के पीछे जा रहा था. टेंपो के ब्रेक लगाने से घटना घटी.
2014 में घाटशिला की ओर जा रहे बाइक सवार युवक की आंख में 407 पर लदे सरिया से चोट लग गयी थी. यह घटना भी अचानक ब्रेक लगाने के कारण हुई थी.
वाहन के डाला से बाहर सामान निकालकर चलाने वाले वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. ऐसे वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है.
विवेकानंद ठाकुर, यातायात डीएसपी, जमशेदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें