एमजीएम अस्पताल : 74 लाख की लागत से 10 साल पहले लगायी गयी थी पाइप
Advertisement
पांच साल से ऑक्सीजन पाइप लाइन खराब
एमजीएम अस्पताल : 74 लाख की लागत से 10 साल पहले लगायी गयी थी पाइप जमशेदपुर : दस वर्ष पूर्व 74 लाख रुपये लगाकर एमजीएम अस्पताल में ऑक्सीजन गैस सिस्टम लगाया गया था, लेकिन यह पांच वर्ष से खराब है और आज तक इसको बनाने के लिए कोई पहल नहीं किया गया है. अस्पताल के […]
जमशेदपुर : दस वर्ष पूर्व 74 लाख रुपये लगाकर एमजीएम अस्पताल में ऑक्सीजन गैस सिस्टम लगाया गया था, लेकिन यह पांच वर्ष से खराब है और आज तक इसको बनाने के लिए कोई पहल नहीं किया गया है. अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार दीवारों पर लगायी गयी पाइप लाइन में कई जगहों पर लीकेज है, इसके कारण मरीजों तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच रही है. साथ ही कई बार ऐसा भी होता है कि मरीजों को लगाया गया गैस मरीजों से हटा लेने के बाद भी खुला छोड़ दिया जाता है, जिससे गैस निकल जाती है. पाइप लाइन से गैस नहीं मिलने पर मरीजों को विभाग के लोग मैनुअल तरीके से ऑक्सीजन देते हैं. इसके साथ ही इसके मरम्मत के लिए एनुएल मैंटनेंस काट्रेंक्ट नहीं होने के कारण पाइप भी खराब हो गया है.
कहां-कहां होती है ऑक्सीजन की सप्लाई : मेडिकल, बच्चा वार्ड, सर्जरी, आर्थो, इमरजेंसी, गायनिक वार्ड
तीन जगहों पर है गैस प्लांट : इमरजेंसी, आर्थो व मेडिकल.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement