जमशेदपुर : दो सेवानिवृत्त कर्मचारियों के मामले में सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को उन्हें सेवानिवृत्ति का समुचित लाभ देने का आदेश दिया है. इससे कोल्हान विवि समेत राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों में उम्मीद जगी है. विभिन्न कॉलेजों में ऐसे कई कर्मचारी हैं, जिन्हें पद सृजन के अभाव में सेवानिृत्ति तक का लाभ नहीं मिल पाता है. वर्ष 2011 में सेवानिवृत्त जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रियनाथ महतो व ग्रेजुएट कॉलेज के मुकेश को सेवानिवृत्ति का लाभ नहीं मिला था.
उसके बाद उन्होंने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. इसी मामले में सुनवाई करते हुए न्यायालय ने दोनों कर्मचारियों को समुचित राशि का भुगतान करने का आदेश दिया है. यह जानकारी झारखंड विवि एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय सचिव विश्वंभर यादव व रमेश चंद्र ठाकुर ने दी. उन्होंने न्यायालय के प्रति आस्था जतायी है. साथ ही कहा है कि इससे अन्य कर्मचारियों में भी उम्मीद जगी है.