जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो ने गुरुवार को सपरिवार संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. लगभग 25 मिनट तक चली मुलाकात में सांसद ने संसदीय क्षेत्र की समस्याओं से प्रधानमंत्री को अवगत कराया. उन्होंने प्रधानमंत्री को तीन सूत्री पत्र सौंपकर आॅटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया की शाखा शहर में खोलने, धालभूमगढ़ में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्माण में सहयोग करने, यूरेनियम का प्रचूर भंडार होने की बात कहकर गुड़ाबांधा प्रखंड में न्यूक्लियर पावर प्लांट की स्थापना करने की मांग की. सांसद ने महत्वपूर्ण रेलवे लाइन को चालू करने,
सुवर्णरेखा परियोजना व विस्थापितों का पुनर्वास सुनिश्चित कराने, टाटा मोटर्स की तर्ज पर दो पहिया अथवा ट्रैक्टर उद्योग की स्थापना में सहयोग की मांग की. सांसद ने एम्स की शाखा की स्थापना करने की मांग जमशेदपुर में की. प्रधानमंत्री ने सभी बिन्दुओं को ध्यान से सुना एवं सांसद को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा रखे गए सभी बिन्दुओं पर वे गौर करेंगे.