जमशेदपुर: नये मॉडल व बेहतर क्वालिटी के साथ ही टाटा मोटर्स बाजार में अपनी मांग को बढ़ाएगी. टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने नव वर्ष (वित्तीय वर्ष) के शुभारंभ पर कंपनी के विभिन्न विभागो में आयोजित पूजा के क्रम में उक्त बातें कही.
उन्होंने कहा कि बेहतर क्वालिटी, लागत नियंत्रण को फोकस करते हुए सेफ्टी के साथ काम करने की आवश्यकता है.
कंपनी के सभी विभागो में भगवान विश्वकर्मा की पूजा हुई. टाटा मोटर्स के सीईएम, इंजन डिवीजन, फाउंड्री, प्लांट थ्री, टीएमएल ड्राईव लाईन में पूजा का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर टीएमएल ड्राईव लाईन के सीईओ संपत कुमार, टाटा मोटर्स के महाप्रबंधक मोहन कुमार, कैप्टन पीजे सिंह, सुमंत सिन्हा, संजय वर्मा, यूनियन के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता संतोष सिंह, कोषाध्यक्ष शमशेर खान, बच्च सिंह, सतीश मिश्र, देवेंद्र सिंह समेत अन्य शामिल हुए.