आनंदपुर. कोयल नदी पर 13 वर्षों में तैयार हुआ था पुल
Advertisement
समीज पुल का पिलर धंसा
आनंदपुर. कोयल नदी पर 13 वर्षों में तैयार हुआ था पुल आनंदपुर : करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से 13 वर्षों में बनकर तैयार हुआ समीज पुल पहली ही बारिश में धंसने लगा. आनंदपुर प्रखंड को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले समीज पुल के बीच का एक पिलर धंस गया है. पिलर धंसने से […]
आनंदपुर : करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से 13 वर्षों में बनकर तैयार हुआ समीज पुल पहली ही बारिश में धंसने लगा. आनंदपुर प्रखंड को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले समीज पुल के बीच का एक पिलर धंस गया है. पिलर धंसने से पुल के दोनों छोर के स्लैब में दरार आ गयी है. समीज के ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को कोयल नदी के तेज बहाव के दौरान पुल में कंपन्न हो रही थी और देखते-देखते बुधवार को पिलर धंस गया. पिलर दबने के बावजूद पुल पर से वाहनों का आवागमन जारी है.
इधर सूचना के बाद पहुंचे कार्यपालक अभियंता ने निरीक्षण के बाद बाद पुल को पूरी तरह सुरक्षित बताया है. उन्होंने कहा कि बारिश के बाद पिलर अपनी जगह सेट हो गया है, इससे कोई नुकसान नहीं है. अब तक नहीं बना एप्रोच रोड : उदघाटन के डेढ़ वर्ष बाद भी अब तक पुल का एप्रोच रोड नहीं बना है. पुल के पिलर धंसने की एक वजह यह भी मानी जा रही है. एप्रोच नहीं होने के कारण बरसात में वाहनों का आवागमन कम है. बारिश के मद्देनजर मनोहरपुर से आनंदपुर होकर चाईबासा जाने वाली बस भी पुल के एप्रोच रोड नहीं होने के कारण कई दिनों से बंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement