जिला प्रशासन ने एसएसपी व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिया निर्देश
Advertisement
जगदीश इंस्टीट्यूट को बंद कराने का निर्देश
जिला प्रशासन ने एसएसपी व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिया निर्देश 20 मार्च 2017 को इंस्टीट्यूट के खिलाफ धोखाधड़ी करने का दर्ज कराया गया था केस जमशेदपुर : एमजीएम थाना की रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने एसएसपी एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को बालीगुमा बागान एरिया स्थित जगदीश इंस्टीट्यूट आॅफ इंडस्ट्रीज टेक्नोलॉजी […]
20 मार्च 2017 को इंस्टीट्यूट के खिलाफ धोखाधड़ी करने का दर्ज कराया गया था केस
जमशेदपुर : एमजीएम थाना की रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने एसएसपी एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को बालीगुमा बागान एरिया स्थित जगदीश इंस्टीट्यूट आॅफ इंडस्ट्रीज टेक्नोलॉजी एवं यूनिट अॉफ जगदीश टेक्नोक्राफ्ट कंसलटेंसी प्रा. लि. को बंद कराने के संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
एमजीएम थाना के एएसआइ हरिश्चंद्र प्रसाद की रिपोर्ट के आधार पर इंस्टीट्यूट को बंद कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई के लिए उपायुक्त कार्यालय के विधि शाखा के प्रभारी पदाधिकारी ने एसएसपी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखा है.
मामले के संबंध में डायरेक्टर ही बता सकते हैं : एग्जीक्यूटिव. दर्ज मामले के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा बंद कराने का निर्देश देने के संबंध में इंस्टीट्यूट का पक्ष जानने के के दौरान कार्यालय में मौजूद (एग्जीक्यूटिव) सुरभि ने बताया कि उन्होंने कार्यालय हाल ही में ज्वाइन किया है, इसलिए इस संबंध में कुछ नहीं जानती है. एग्जीक्यूटिव ने बताया कि इंस्टीट्यूट के निदेशक ललित कुमार दास महापात्रा ही कुछ बता सकते हैं. ललित कुमार दास महापात्रा से उनके फोन पर संपर्क करने पर स्वीच अॉफ पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement