जमशेदपुर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने चुनाव आयोग के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डीजी राजा को चुनाव चिन्ह साइकिल आवंटित कर दिया है.
जिला सभागार में सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उपायुक्त ने बताया कि 29 मार्च को आयोग का पत्र नहीं मिलने के कारण सपा प्रत्याशी डीजी राजा को ऑटो रिक्शा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया था. 31 मार्च को चुनाव आयोग का पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें जमशेदपुर समेत छह जिलों में सपा प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह बाइ साइकिल आवंटित करने का निर्देश दिया गया है.
आयोग के निर्देश के आधार पर पारा 10 ऑफ दी इलेक्शन सिंबल (रिजर्वेशन एंड एलॉटमेंट) ऑर्डर 1968 के तहत 29 मार्च को जारी 7 ए के आदेश को संशोधित करते हुए सपा प्रत्याशी को बाइ साइकिल आवंटित किया गया है. उपायुक्त ने बताया कि जिले में कुल 993 सर्विस वोटर (709 पुरुष व 284 महिला) हैं. इन वोटरों को पोस्टल बैलेट भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा
सोनारी में राजनीतिक दल से जुड़े संस्था द्वारा रुपये बांटने की हो रही जांच
10 अप्रैल तक नये वोटरों को मिल जायेगा वोटर कार्ड
4 अप्रैल से वोटरों तक पहुंचायी जायेगी फोटोयुक्त वोटर स्लिप
दल नहीं बांट सकते हैं वोटर स्लिप
स्वीप स्ट्रेटजी के तहत चलाया जा रहा वोटर जागरूकता अभियान
आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका ग्रामीण महिलाओं को कर रही जागरूक
जागरूकता के लिए हर ब्लॉक में चल रहा है पर्सन टू पर्सन कम्यूनिकेशन