10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रति एकड़ ‍Rs 25,000 मिलेगा मुआवजा

तुरामडीह. टेलिंग पौंड टूटने के मामले में किसानों के साथ यूसिल प्रबंधन से हुई वार्ता में फैसला तुरामडीह : तालसा टेलिंग पौंड टूटने से प्रभावित किसानों के साथ बुधवार को तुरामडीह माइंस परिसर के आइआर बिल्डिंग में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. चार घंटे तक चली वार्ता में किसानों को प्रति एकड़ 25 हजार रुपये मुआवजा देने […]

तुरामडीह. टेलिंग पौंड टूटने के मामले में किसानों के साथ यूसिल प्रबंधन से हुई वार्ता में फैसला

तुरामडीह : तालसा टेलिंग पौंड टूटने से प्रभावित किसानों के साथ बुधवार को तुरामडीह माइंस परिसर के आइआर बिल्डिंग में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. चार घंटे तक चली वार्ता में किसानों को प्रति एकड़ 25 हजार रुपये मुआवजा देने समेत आठ मांगों को पूरा करने पर यूसिल प्रबंधन राजी हुआ. उक्त जानकारी तालसा गांव के माझी बाबा ने दी. उन्होने बताया कि पहले प्रबंधन ने प्रति एकड़ 14 हजार रुपये देने की बात कही थी. लेकिन बाद में मुआवजा राशि बढ़ाने पर सहमति बनी.
वार्ता में यूसिल प्रबंधन द्वारा तालसा ग्राम के अधिग्रहित 44.25 एकड़ रैयती भूमि के विस्थापितों को 15 दिन के अंदर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने, तालसा गांव में सप्ताह में दो बार मेडिकल कैंप लगाने, स्लाइम डैम के कचरा युक्त जल से प्रभावित किसानों को रोजगार मुहैया कराने, डैम के नीचे बसे परिवारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने, कुदादा-तालसा मुख्य सड़क की मरम्मत एवं डैम से निकल रहे कचरा युक्त प्रदूषित जल पर रोक लगाने, अधिग्रहित घर मालिकों के पुनर्वास की व्यवस्था तथा विस्थापितों के लंबित मामलों का अविलंब समाधान करने पर प्रबंधन ने सहमति जतायी.
मौके पर प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी के रूप में बीपीआरओ मनोज कुमार झा, यूसिल प्रबंधन की ओर से डीजीएम एसके शर्मा, डीजीएम सिविल बांके सिंह, मैनेजर एस पंडा, डीजीएम उदय कुमार, डीजीए सिविल एसएन तिवारी, अपर प्रबंधक कार्मिक ग्रीस कुमार गुप्ता. वहीं, तालसा ग्राम सभा की ओर से माझी बाबा दुर्गा चरण मुर्मू, हाराधन हेंब्रम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें