जमशेदपुर: केंद्र और राज्य सरकार के सभी वित्तीय विभागों में रविवार को कामकाज सामान्य तौर पर होगा. साप्ताहिक छुट्टी के बावजूद चालू वित्तीय वर्ष के अंतिम समय को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार ने आदेश जारी की है. इस दौरान आयकर, सेल्स टैक्स, सेंट्रल एक्साइज और सर्विस टैक्स की राशि जमा की जा सकेगी. जमशेदपुर कोषागार में भी रविवार को काम होगा.
इसके बारे में सेंट्रल एक्साइज के संयुक्त आयुक्त आरके मिश्र ने बताया कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति को लेकर यह कदम उठाया गया है. टैक्स जमा करने के लिए अंतिम समय के विकल्प को विभाग ने खुला रखा है. इसी तरह आयकर आयुक्त वीर बिरसा एक्का ने बताया कि आयकर विभाग के सारे कार्यालयों में सामान्य तौर पर कामकाज होगा. सेल्स टैक्स विभाग के संयुक्त आयुक्त रंजन सिन्हा ने बताया कि राजस्व वसूली को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने सामान्य तौर पर कामकाज रविवार को करने को कहा है.
सरकारी काम के लिए खुला रहेगा एसबीआइ
सरकारी राजस्व जमा लेने और फंड रिलीज करने के उद्देश्य से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खुला रहेगा. आम ग्राहकों के लिए बैंक में कामकाज नहीं होगा. सिर्फ सरकारी कामकाज ही हो सकेगा.