Advertisement
लाखों की चोरी में पकड़ाये दो आरोपी थाना से फरार
जमशेदपुर: कदमा बीएच एरिया रोड नंबर 12, र्क्वाटर नंबर एल5/173 में रहने वाले एम शंकर राव के घर से चोर नकद, जेवर व दो मोबाइल फोन ले उड़े. घटना 14 जुलाई रात की है. भागने के क्रम में चोरों का दो फोन कुछ दूरी पर गिर गया. मोबाइल फोन खोजने पहुंचे दो संदिग्ध युवकों को […]
जमशेदपुर: कदमा बीएच एरिया रोड नंबर 12, र्क्वाटर नंबर एल5/173 में रहने वाले एम शंकर राव के घर से चोर नकद, जेवर व दो मोबाइल फोन ले उड़े. घटना 14 जुलाई रात की है. भागने के क्रम में चोरों का दो फोन कुछ दूरी पर गिर गया. मोबाइल फोन खोजने पहुंचे दो संदिग्ध युवकों को एम शंकर राव और परिवार के लोगों ने पकड़ा और पिटाई करते हुए 15 जुलाई की सुबह छह बजे कदमा पुलिस को सौंप दिया. लोगों ने दोनों फोन भी पुलिस के पास जमा कर दिया था. इधर दोनों संदिग्ध युवक पुलिस को चकमा देकर थाना से फरार हो गये. कदमा थाना में एम शंकर राव के बयान पर 16 जुलाई को चोरी का मामला दर्ज किया गया है.
छत के रास्ते से घुसे थे चोर. एम शंकर राव के पुत्र एम प्रेम साइ ने बताया कि उनके पिता सोनारी मरीन ड्राइव रोड में इंडेन गैस गोदाम में मैनेजर हैं और आदित्यपुर के निजी कंपनी में काम करते हैं. 14 जुलाई की रात मेन गेट के दरवाजा बंद था. भीतर के कमरे खुले थे. चोर छत के रास्ते कमरे में आये. परिवार के सदस्यों को स्प्रे मारकर बेहोश कर दिया. रात तीन बजे उनकी नींद खुली. सिर में दर्द व भारीपन था. उन्होंने देखा कि दोनों अलमारी खुली है और सामान बिखरा पड़ा है.
खोजबीन में पता चला कि नकद 15 हजार रुपये, दो मोबाइल फोन, पासपोर्ट तथा 50 हजार रुपये के आभूषण चोरी हो गयी है. तीन बजे परिवार के लोग बाहर निकलकर आस-पास देखने लगे तो दो मोबाइल फोन घर से 10 कदम की दूरी पर गिरे मिले. उन्हें संदेह हुआ कि फोन चोर का होगा.
मोबाइल फोन पर दो युवकों की तसवीर
एम प्रेम साइ ने बताया कि सड़क से मिले दोनों मोबाइल फोन पर दो युवकों की तस्वीरें थी. तस्वीर के मुताबिक दोनों युवक की परिवार व बस्ती के लोग तलाश में जुटे थे. इस बीच 15 जुलाई को सुबह छह बजे दो युवक साइकिल से उनके घर की गली में पहुंचे. दोनों युवकों को लोगों ने तसवीर के आधार पर पहचान लिया. दोनों युवकों को पीछा किया और शास्त्रीनगर में पकड़ा और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. दोनों युवक थाना से भाग गये.
कदमा बीएच एरिया में एम शंकर राव के घर चोरी की घटना हुई है. परिवार के लोगों ने चोरी के आरोप में दो युवकों को थाना में सौंपा था. थाना से दोनों युवक फरार हो गये. दोनों की तसवीर और मोबाइल फोन जब्त है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.
राजदेव सिंह, थाना प्रभारी कदमा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement