नारगा, मानगो व भालुबासा में भी समारोह पूर्वक केंद्र चालू किया जायेगा. मौके पर नांरगा में सांसद विद्युत वरण महतो, जुगसलाई विधायक रामचंद्र सहिस व घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू उपस्थित रहेंगे. वहीं मानगो में संसदीय कार्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय अतिथि होंगे.
गोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक (नियोजन) सह जिला कौशल विकास पदाधिकारी शशि भूषण झा ने बताया कि सेंटर का संचालन झारखंड स्किल मिशन डेवलपमेंट सोसाइटी करेगी. सभी सेंटर में प्रशिक्षण, रहने-खाने की सुविधा व पाठ्य सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध करायी जायेगी. शहर के तीन में दो सेंटर आवासीय होंगे. जबकि भालुबासा स्थित सेंटर केवल छात्राओं के लिए होगा. तीनों सेंटर में नामांकन शुरू है. पांचवीं से लेकर स्नातक पास छात्र-छात्राएं इसमें नामांकन करा सकते हैं.