Advertisement
छोटू पंडित के घर पर फायरिंग मामले का सिटी एसपी ने किया खुलासा, दस हजार में तय हुआ था सौदा
जमशेदपुर: छोटू पंडित हत्याकांड में जेल में बंद विकास तिवारी ने गवाहों को मैनेज करने के लिए छोटू पंडित के घर पर फायरिंग करायी थी. विकास के कहने पर दाईगुट्टू के अभिषेक सिंह ने अपने दोस्त धोबी लाइन निवासी सेन राव को फायरिंग के लिए तैयार किया. सेन राव को अभिषेक ने हथियार व एक […]
जमशेदपुर: छोटू पंडित हत्याकांड में जेल में बंद विकास तिवारी ने गवाहों को मैनेज करने के लिए छोटू पंडित के घर पर फायरिंग करायी थी. विकास के कहने पर दाईगुट्टू के अभिषेक सिंह ने अपने दोस्त धोबी लाइन निवासी सेन राव को फायरिंग के लिए तैयार किया. सेन राव को अभिषेक ने हथियार व एक हजार रुपये दिये. सेन ने छोटू पंडित के घर फायरिंग के लिए मोहन लोहार और कार्तिक प्रमाणिक के साथ दस हजार रुपये में सौदा तय किया था.
पुलिस ने घटना में सेन राव, आदित्यपुर मांझी टोला निवासी कार्तिक प्रमाणिक, सोनारी खूंटाडीह निवासी मोहन लोहार को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों की निशानदेही पर 7.65 बोर का एक पिस्टल, छह गोली और आकाश सिंह के घर छापेमारी कर विकास तिवारी का शैक्षणिक दस्तावेज जब्त किया है. अभिषेक घटना के बाद से फरार है. इसकी जानकारी सिटी एसपी प्रशांत आनंद ने बुधवार को संवादाता सम्मेलन में दी. मौके पर डीएसपी केएन मिश्रा, डीएसपी अजय केरकेट्टा, मानगो थानेदार अरुण कुमार महथा मौजूद थे.
29 जून की रात छोटू पंडित के घर पर हुई थी फायरिंग. 29 जून की रात 11.30 बजे छोटू पंडित के घर पर तीन अपराधियों ने फायरिंग की थी. इस संबंध में मानगो थाना में रानी पाठक के बयान पर वेद प्रकाश और बलदेव सिंह, चंदन सिंह, मोहन सिंह, तेज प्रताप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. घटना के दूसरे दिन वेद प्रकाश और बलदेव सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था. जांच कर रही पुलिस तकनीकी सेल के माध्यम से पूरे मामले का खुलासा किया है.
चंदन सिंह ने भी सेन राव को दिये थे दो हजार.सेन राव ने पुलिस को बताया है कि छोटू पंडित हत्याकांड में गवाही देने से मना किया जा रहा था. पत्नी द्वारा नहीं मानने पर भाड़े के युवकों से फायरिंग करायी गयी. फायरिंग करने के बाद छोटू पंडित हत्याकांड के आरोपी चंदन सिंह ने उसे खर्च के लिए दो हजार रुपये दिये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement