इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया. घटना बुधवार की दोपहर करीब 4 बजे की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चोर भारत ट्रांसपोर्ट से सामान चोरी कर कार्यालय से बाहर निकल रहा था.
उसी दौरान ट्रांसपोर्ट के सामने वाले दुकानदार ने उसे भागते हुए देख लिया. इसके बाद लोगों ने चोर को दौड़ा कर पकड़ा. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान वह लहुलूहान हो गया. पुलिस ने चोर को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में लेकर गये, जहां उसे भर्ती कर लिया गया है.