13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला डॉक्टर का बैंक से एक घंटे तक िकया पीछा, फिर की छिनतई

बिष्टुपुर में 4 लाख की छिनतई मामले में सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए अपराधियों की तसवीरें पुलिस ने की जारी, ऑटो में छिनतई के पहले खुजली पाउडर भी डाला जमशेदपुर : बिष्टुपुर में डॉ आभा गुप्ता से शुक्रवार को हुई चार लाख रुपये से भरे बैग की छिनतई को खुजली गैंग गिरोह के दो गुर्गों […]

बिष्टुपुर में 4 लाख की छिनतई मामले में सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए अपराधियों की तसवीरें पुलिस ने की जारी, ऑटो में छिनतई के पहले खुजली पाउडर भी डाला

जमशेदपुर : बिष्टुपुर में डॉ आभा गुप्ता से शुक्रवार को हुई चार लाख रुपये से भरे बैग की छिनतई को खुजली गैंग गिरोह के दो गुर्गों ने अंजाम दिया है. दोनों अपराधी बैंक ऑफ इंडिया से महिला का पीछा करते हुए छगनलाल दयालजी के पास तक पहुंच गये. मौका पाकर उन्होंने महिला के शरीर पर खुजली पाउडर डाला. इसके बाद जब वह टेंपो पर बैठकर लौट रही थी,
तो बिष्टुपुर रेड सिग्नल से आगे बढ़ते ही खादी ग्रामोद्योग की दुकान के पास बाइक पर सवार अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया. उस समय महिला के हाथ में पर्स टेंपो की खिड़की की ओर था, जिससे अपराधियों को घटना अंजाम देने में आसानी हुई. जिसके बाद अपराधी बिष्टुपुर नटराज बिल्डिंग के पास से मुड़कर फरार हो गये. पुलिस टीम ने शनिवार को बिष्टुपुर बैंक से लेकर बिष्टुपुर बाजार, छगनलाल के पास लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला, जिसमें घटना की सारी तसवीरें कैद है.
बैंक ऑफ इंडिया से पीछा कर रहे थे अपराधी : डॉ आभा गुप्ता से छिनतई मामले में जारी फुटेज के आधार पर यह माना जा रहा है कि अपराधी एक घंटे से अधिक समय Âबाकी पेज 15 पर तक महिला का पीछा कर रहे थे. बिष्टुपुर थाने से थोड़ी दूर पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया से रुपये निकासी के बाद महिला पैदल बिष्टुपुर बाजार गयी. छिनतई गिरोह के दोनों सदस्य बाइक से पीछा करते हुए बाजार पहुंचे. छगनलाल दयालजी के सामने गिरोह का एक सदस्य बाइक से उतरकर महिला के पीछे लग गया.
मौका मिलते हुए वह एकदम महिला के नजदीक पहुंचा और उनके शरीर पर खुजली पाउडर डाल दिया. अपराधी ने वहां बैग छीनने का हल्का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सका. इसके बाद पैदल चल रहा गिरोह का सदस्य फिर पल्सर (बीआर–एल-4576) पर सवार होकर डायगनल रोड चला गया. वहां फिर एक युवक बाइक से उतर कर महिला के पीछे-पीछे सड़क पार कर दूसरी तरफ चला गया. महिला टेंपो में बैठती है. तब तक युवक का दूसरा साथी वोल्टास की ओर से हाेते हुए बाइक लेकर वहां पहुंच जाता है. दोनों युवक फिर बाइक पर सवार होकर महिला के टेंपो का पीछा करते हैं.
लाइट सिग्नल पर कई गाड़ियों के खड़े होने के कारण अपराधी सिग्नल खुलने का इंतजार करते हैं और जैसे ही ग्रीन सिग्नल होते ही ऑटो आगे खादी की दुकान के पास पहुंचता है अपराधी अचानक से बाइक से ऑटो के बिल्कुल नजदीक पहुंचते हैं और बैग जो महिला ने अपने बायें कंधे पर लटका रखा था और वह ऑटो की बाहर की ओर था, छिनकर फरार हो जाते हैं.
जिला पुलिस ने जारी की गाइडलाइन
– जहां तक संभव हो पैसा का लेनदेन चेक, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिग का प्रयोग कर करें. बैंक से बड़ी मात्रा में नकद ले जाने को अंतिम विकल्प मानें.
– बैंक से नकद प्राप्त होने के बाद उसे सुरक्षित तरीके से रखना सुनिश्चित कर ही बैंक से बाहर निकलें
– नकद राशि के संबंध में किसी भी तरह के लेनदेन को गोपनीय रखें और सतर्कता बरतें
– नकद राशि को ले जाने के लिए अपने वाहन का प्रयोग करें
– संभव हो, तो अधिक राशि ले जाते समय सुरक्षा गार्ड, या स्टाफ को साथ रखें. आवश्यकता समझने पर नजदीकी थाना की भी मदद ले सकते हैं
– नकद राशि लेकर चलते वक्त कहीं खुजली होने जैसा प्रतीत हो, तो सुरक्षित स्थान पर जाकर ही मदद लें
कभी ऐसा न करें?
– अधिक नकदी का बैग या झोला को लापरवाहीपूर्वक न रखें
– अजनबी लोगों के समक्ष पैसे की लेनदेन की बात न करें
– अकेले पैदल या दोपहिये वाहन पर सार्वजनिक रूप से बड़ी मात्रा में नकद राशि न ले जायें तथा वाहन में राशि छोड़कर न जायें.
– एक ही समय या एक रास्ते से बैंक आना-जाना न करें
– बैंक के अंदर या बाहर कभी भी किसी अन्य व्यक्ति के झांसे में न आयें.
– अपराधी नकदी या कुछ सामान जमीन पर गिराकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें