जबकि उसके साथ आया बिहार निवासी राजू कुमार भागने में सफल रहा. बताया जा रहा है कि साइबर क्राइम गिरोह में छह सदस्य स्थानीय हैं, जबकि कई बाहरी लोग भी इसमें शामिल हैं. पुलिस सभी की तलाश में पुलिस जुट गयी है. अनिरुद्ध से पूछताछ की जा रही है.
ऐसे चल रहा था ठगी का खेल : पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि साइबर क्राइम से जुड़े छह लोगों के नाम पर गालूडीह एसबीआइ खाते खोले गये थे. छह खातों से पिछले एक माह से पैसे की निकासी हो रही थी. उक्त खातों में एटीएम नंबर पूछकर विभिन्न जगहों से उड़ाये गये पैसे जमा होते थे. जमा होने के साथ ही पैसे निकल जाते थे या अन्य बैंकों में स्थानांतरित हो जाते थे. कई दिनों तक ऐसा होने पर शाखा प्रबंधक को संदेह हुआ. तब तक करीब 15 लाख की निकासी हो चुकी थी.