12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाई साल में भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं

बालीगुमा पावर ग्रिड के लोकार्पण के अवसर पर सीएम ने दिया विरोधियों को जवाब उलीझारी, सिकुरसाई (चाईबासा), मनोहरपुर व रामचंदरपुर पावर ग्रिड सबस्टेशन का भी लोकार्पण सीएम ने दोहराया, दिसंबर 2018 तक राज्य के 32 हजार गांवों के हर घर में बिजली जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को दावा करते हुए कहा कि […]

बालीगुमा पावर ग्रिड के लोकार्पण के अवसर पर सीएम ने दिया विरोधियों को जवाब

उलीझारी, सिकुरसाई (चाईबासा), मनोहरपुर व रामचंदरपुर पावर ग्रिड सबस्टेशन का भी लोकार्पण

सीएम ने दोहराया, दिसंबर 2018 तक राज्य के 32 हजार गांवों के हर घर में बिजली

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को दावा करते हुए कहा कि ढाई साल की उनकी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा. मानगो के बालीगुमा में पावर ग्रिड के लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पिछले 16 सालों में राज्य में बिजली प्राथमिकता होनी चाहिये थी, जो नहीं रही. बिजली विभाग में सिर्फ भ्रष्टाचार की बात होती थी. लेकिन पिछले ढाई सालों में भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा.’

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बालीगुमा स्थित 132/33 केवी ग्रिड सबस्टेशन एवं संबंधित मोनो लाइन के साथ-साथ 220/132/33 केवी उलीझारी (चाईबासा), 132/33 केवी सिकुरसाई (चाईबासा), मनोहरपुर एवं रामचंद्रपुर ग्रिड सब-स्टेशन का लोकार्पण भी किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के पहले की बिजली की दुर्दशा का उल्लेख करते हुए कहा, ‘राज्य में जब भी बिजली की बात होती थी तो मेरे जेहन में कट-कटकर बिजली आने की तस्वीर उभरती थी. नियमित विद्युत आपूर्ति नहीं होना, लो वोल्टेज, आंधी-तूफान आने पर बिजली गुम होना राज्य के लोग जानते हैं.’

मुख्यमंत्री ने केंद्र की योजना को दोहराते हुए कहा कि दिसंबर 2018 तक सरकार राज्य के 32 हजार गांवों के 68 लाख परिवारों के हर घर में बिजली पहुंचायेगी. उन्होंने कहा, ‘आजादी के 70 साल में राज्य के 38 लाख घरों में बिजली की सुविधा पहुंची जिसके हिसाब से 30 लाख घरों के लिए अौर 30 साल का इंतजार करना पड़ता, लेकिन हमारी सरकार ने दिसंबर 2018 तक हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है.’

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली के बिना विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती. उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री की जगह मुख्य सेवक बताते हुए कहा, ‘मुख्य सेवक का पद संभालने के बाद हमने सबसे पहले बिजली अौर शिक्षा की व्यवस्था पर ध्यान दिया. राज्य के पहाड़ के 247 गांव में बिजली नहीं पहुंच पायी है तो वहां सोलर के माध्यम से बिजली पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है जिसका टेंडर किया जा चुका है.’

सीएम ने कहा कि बिजली की दशा सुधारने में ट्रांसमिशन लाइन की बड़ी भूमिका होती है. उन्होंने कहा, ‘आजादी के 70 साल में 18 हजार किमी ट्रांसमिशन लाइन होनी चाहिये थी, लेकिन मात्र 35 सौ किमी ही हो पायी. हमारी सरकार 2019 तक दो तिहाई संचरण लाइन पहुंचाने का काम पूरा करेगी. पूरे राज्य में 256 सब-स्टेशन का निर्माण किया जायेगा जिसमें से कुछ पर काम चल रहा है.’

दुर्गापूजा से पहले स्ट्रीट लाइट

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने दुर्गापूजा से पहले जमशेदपुर, रांची, देवघर धनबाद समेत अन्य शहरों में एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्देश दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि बिजली-पानी का बिल जमा करने के लिए कार्यालय नहीं जाना पड़े, इसके लिए राज्य के शहरों में ई-सिटी की स्थापना की जायेगी.

कार्यक्रम में संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय, सांसद विद्युत वरण महतो, ऊर्जा सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, विद्युत संचरण निगम के प्रबंध निदेशक निरंजन कुमार, उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, विद्युत जीएम केके वर्मा आदि उपस्थित थे.

पूरे कोल्हान में बिजली

सीएम ने कहा कि उन्होंने आठ माह में सब-स्टेशन का काम पूरा करने का निर्देश दिया है और तीसरा जमशेदपुर व चौथा चाईबासा ग्रिड का उदघाटन किया गया है. श्री दास ने कहा, ‘जमशेदपुर एवं चाईबासा में ग्रिड का काम पूरा हो चुका है जिससे चाईबासा के सभी गांवों में नियमित बिजली पहुंचेगी. मनोहरपुर समेत पूरे कोल्हान की बिजली समस्या अब दूर हो जायेगी. जल्द ही वे नोवामुंडी, चौका, जादूगोड़ा, चाकुलिया, कांड्रा एवं चांडिल में ग्रिड सब स्टेशन का शिलान्यास करेंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें