जमशेदपुर : जिले में डेंगू, जापानी बुखार सहित अन्य मच्छर जनित बीमारी को रोकने की मांग को लेकर गुरुवार को भरत सिंह फैंस क्लब के सदस्यों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में में बताया गया कि मानगो, बागुननगर, बागुनहातु, बारीडीह बस्ती, बिरसानगर सहित अन्य जगहों पर गंदगी के साथ नाली भी जाम हो गयी है.
इसकी सफाई नहीं होने के कारण बरसात के मौसम में गंदा पानी सड़क पर बहता है. साथ ही नाली में जमा पानी की वजह से मच्छर पैदा हो रहा है, जिससे शहर में मच्छर जनित बीमारी फैले रही है. इसलिए शहर में फैले गंदगी काे साफ करने की जरूरत है. प्रतिनिधिमंडल में शक्ति सिंह, संदीप सिंह, किशन खन्ना, दशरथ शुक्ला, रूपेश कुमार, विजय पांडे, एसपी सिंह, गोविंद नामता आदि शामिल थे.