13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीर्णोद्धार कार्य में मानकों की अनदेखी

एलबीएसएम कॉलेज व बहरागोड़ा कॉलेज में मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा है कार्य सिंहभूम कॉलेज चांडिल में कार्य प्रगति बेहद धीमी, काम में तेजी लाने का निर्देश चाईबासा : कोल्हान विवि प्रशासन की ओर से विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में चल रहे निर्माण कार्य की जांच करायी गयी है. इसके तहत विवि की ओर से […]

एलबीएसएम कॉलेज व बहरागोड़ा कॉलेज में मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा है कार्य

सिंहभूम कॉलेज चांडिल में कार्य प्रगति बेहद धीमी, काम में तेजी लाने का निर्देश
चाईबासा : कोल्हान विवि प्रशासन की ओर से विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में चल रहे निर्माण कार्य की जांच करायी गयी है. इसके तहत विवि की ओर से गठित टीम अब तक पांच कॉलेज में कार्य की जांच कर चुकी है, जबकि अगले सप्ताह अन्य दो कॉलेज की जांच की जायेगी. टीम ने करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज व बहरागोड़ा कॉलेज में जांच में जांच के दौरान पाया कि दोनाें कॉलेज में डीपीआर के तहत काम नहीं किया जा रहा है. साथ ही मानकों के अनुरूप कार्य नहीं पाया गया. इसके देखते हुए कार्य में सुधार करने का निर्देश कॉलेज प्रबंधन को दिया गया. इसके अलावा सिंहभूम कॉलेज चांडिल में कार्य काफी धीमी गति से चल रही है,
इसमें तेजी लाने का आदेश टीम ने दिया. वहीं घाटशिला व जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में कार्य संतोषजनक पाया गया है. टीम अगले सप्ताह गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज व जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्य की जांच करेगी. विवि की ओर से आधा दर्जन से अधिक कॉलेजों में चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच के विवि के सीसीडीसी डॉ जेपी मिश्रा के कमेटी गठित की गयी है. इसमें कार्यपालक अभियंता एके चौधरी, अभियंता प्रभात कुमार तथा विवि के अभियंता शामिल हैं. जेएलएन कॉलेज में मिश्रण मानकों के अनुरूप नहीं. इससे पूर्व टीम ने सबसे पहले चक्रधरपुर जेएलएन कॉलेज में निर्माण कार्य की जांच की थीं. टीम ने निर्माण कार्य में इस्तेमाल किये जा रहे बालू और ईंट की गुणवत्ता की जांच के लिए नमूना को संग्रह किया था और जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा था. जांच में पता चला है कि मानक के अनुरूप निर्माण सामग्री का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. इसे लेकर विवि प्रशासन ने कॉलेज प्रशासन को नोटिस भेजा है. साथ ही निर्माण सामग्री में तत्काल बदलाव व मानकों के अनुरूप करने का आदेश दिया गया है.
विवि की ओर से निर्माण कार्य की गुणवत्ता व मानकों का हर हाल में पालन करने का निर्देश दिया गया है. मानक के अनुरूप काम नहीं होने पर निर्माण को तोड़कर पुन: निर्माण कराया जायेगा. सभी कॉलेजों की जांच संपन्न होने के बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट बिल्डिंग कमेटी की मीटिंग में प्रस्तुत करेगी. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डॉ जेपी मिश्रा, सीसीडीसी, कोल्हान विवि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें