जमशेदपुर: वर्कर्स कॉलेज में इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा में परीक्षार्थियों से 30 रुपये लेकर प्रोजेक्ट फाइल दिये जाने के मामले में कॉलेज फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित करेगा. भौतिकी की प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान यह मामला प्रकाश में आया था. करीब दो घंटे तक परीक्षा बाधित रही थी, विभागाध्यक्ष के बातचीत के बाद परीक्षार्थी परीक्षा के लिए तैयार हुए थे.
कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल ने बताया कि इस संबंध में छात्रों ने शिकायत की है. इसके बाद कमेटी का गठन किया जा रहा है. कमेटी तीन सदस्यीय होगी, जो मामले की जांच करेगी. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद यथोचित कार्रवाई संभव है.
वर्कर्स कॉलेज में बना ऑडियो विजुअल रूम
वीमेंस और करीम सिटी कॉलेज के बाद वर्कर्स कॉलेज भी अब ऑडियो विजुअल रूम से लैस हो गया है. कॉलेज में हाल ही में यह रूम तैयार किया गया है, जहां संगोष्ठी व अन्य कार्यक्रम किये जा रहे हैं. कॉलेज के ऑडियो विजुअल रूम की क्षमता 100 सीटों की है. प्रभारी प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल ने बताया कि कार्यक्रमों के लिए कोई निर्धारित स्थान कॉलेज में नहीं था. लेकिन ऑडियो विजुअल रूम तैयार होने के बाद अब परेशानी दूर हो गयी है.