Advertisement
बाइक से आते दिखे दो युवक
नवजात को फेंकने के मामले में पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी फुटेज जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल के पीछे कुड़ेदान में दो नवजात के शव मिलने के मामले में सीतारामडेरा पुलिस ने आसपास में लगी सीसीटीवी को खंगाला है. साथ ही घटनास्थल के पास स्थित एक होटल में लगे कैमरा का भी फुटेज पुलिस ने खंगाला है. पुलिस […]
नवजात को फेंकने के मामले में पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी फुटेज
जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल के पीछे कुड़ेदान में दो नवजात के शव मिलने के मामले में सीतारामडेरा पुलिस ने आसपास में लगी सीसीटीवी को खंगाला है. साथ ही घटनास्थल के पास स्थित एक होटल में लगे कैमरा का भी फुटेज पुलिस ने खंगाला है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फुटेज में 22 जून को तड़के करीब तीन बजे एमजीएम अस्पताल मोड़ की ओर से एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दे रहे हैं. दोनों युवक बाइक से कोर्ट मोड़ की ओर से मुड़ते हुए पार हो गये, लेकिन उन लोगों के पास नवजात था या नहीं इसके बारे में क्लियर फुटेज कैमरा में कैद नहीं हो पाया है.
दोनों बाइक सवार के घटना स्थल पर रुकने का फुटेज भी नहीं मिला है, लेकिन पुलिस रात का उस एरिया से गुजरने की वजह से दोनों युवक को संदेह की निगाह से देख रही है. सीतारामडेरा थाना प्रभारी श्री उरांव ने बताया कि पुलिस की एक टीम को मामले की जांच के लिए लगाया गया है. साथ ही होटल के अलावा आसपास के नर्सिंग होम और एमजीएम अस्पताल में हाल के दिनों में हुए जुड़वा बच्चों के माता-पिता के बारे में जानकारी प्राप्त किया जा रहा है. वहीं मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement