जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के पीछे किशोरी नगर स्थित एक कूड़ेदान से पुलिस ने गुरुवार को दो नवजात (दोनों लड़के) के शव बरामद किये हैं. दोनों के सिर पर चोट के निशान पाये गये हैं. आशंका है कि दोनों की हत्या कर कूड़ेदान में फेंक दिया गया. शव को कुत्तों ने बुरी तरह से नोच डाला था. आस-पास के लोगों ने कुत्तों को भगाया और
सीतारामडेरा पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया है. इस संबंध में सीतारामडेरा थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बच्चे किसके थे और किसने फेंका, यह फिलहाल रहस्य बना हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
कुत्ते नोच रहे थे महिला के शोर मचाने पर छोड़ कर भागे हत्या की आशंका
13 जून को एमजीएम में पैदा हुए थे जुड़वा
एमजीएम अस्पताल के प्रसुति विभाग में 13 जून को एक प्रसूति ने जुड़वा बच्चों (दोनों लड़के) काे जन्म दिया था. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार महिला छायानगर की रहने वाली है. लेकिन, पड़ताल में छायानगर में महिला उस पते पर नहीं मिली. नाम बताने पर भी बस्ती के लोग महिला के बारे में कोई जानकारी दे पाये. संभव है दोनों नवजात का जन्म एमजीएम में हुआ हो. हालांकि पुलिस ने अब तक इस बिंदु पर जांच नहीं की है.
साकची और भुइयांडीह में पहले मिल चुके हैं नवजात
साकची के हाथी घोड़ा मंदिर के पास जंगल में एक बच्चे का शव मिला था. उस वक्त भी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था. लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो पायी. इसके पूर्व भुइयांडीह बस्ती में भी अक्तूबर 2016 में नवजात बच्ची बरामद हुई थी जिसे पुलिस की मौजूदगी में आम लोग उसे पालने के लिए अपने साथ ले गये थे.