जमशेदपुर: तार कंपनी सोसाइटी की 45वीं आम सभा लेडी इंदर सिंह स्कूल में हुई. आम सभा में साधारण ऋण (ऑर्डिनरी लोन) की राशि को 30,000 रुपये से बढ़ाकर 36,000 रुपये की गयी.
ब्याज की दर 8 प्रतिशत से घटाकर 7.5 प्रतिशत किया गया.
लोन की राशि को 36 महीने में जमा करना है. आकस्मिक ऋण की राशि को 20,000 रुपये से बढ़ाकर 24,000 रुपये की गयी जिसे 38 महीने में जमा करना है. पहले आकस्मिक ऋण 32 महीने में जमा करना रहता था. आम सभा में सचिव आशीष अधिकारी, लाल बिहारी महतो समेत 74 सदस्य उपस्थित थे.