एमजीएम : दो महीने पहले अस्पताल में कराया गया था भर्ती
Advertisement
एड्स मरीज को छूने से किया इंकार
एमजीएम : दो महीने पहले अस्पताल में कराया गया था भर्ती मरीज का टीबी व एड्स का चल रहा है इलाज जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती एड्स के मरीज को अस्पताल के कर्मचारियों ने छूने से इंकार कर दिया. इसको लेकर मरीज के परिजन ने डॉक्टर से शिकायत की, जिसके बाद […]
मरीज का टीबी व एड्स का चल रहा है इलाज
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती एड्स के मरीज को अस्पताल के कर्मचारियों ने छूने से इंकार कर दिया. इसको लेकर मरीज के परिजन ने डॉक्टर से शिकायत की, जिसके बाद मरीज को दो बोतल स्लाइन चढ़ाया गया. परिजन ने बताया कि वे लोग मुखियाडांगा के रहने वाले हैं और दो महीने पहले मरीज को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भरती करवाया था. अस्पताल में उसका टीबी और एड्स दोनों का इलाज चल रहा है. बुधवार को नस नहीं मिल रहा है,
जिसके कारण स्लाइन नहीं चढ़ाया जा रहा है.
कर्मचारियों को नस खोजकर स्लाइन चढ़ाने के लिए कहा गया, लेकिन कर्मचारियों ने इंकार कर दिया. इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर एके सिंह ने कहा कि अगर कर्मचारियों ने ऐसा किया, तो बहुत गलत है. इस मामले की जानकारी लेकर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. वैसे इस मामले की जांच भी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement