जमशेदपुर. बिरसानगर जोन नंबर सात में पांच सौ रुपये मांगने पर दुबराज लोहार की हत्या करने के मामले में आरोपी सुधीर लोहार के घर पर बंद ताला को पुलिस द्वारा तोड़ दिया गया. ताला को बस्तीवासियों ने बंद किया था.
लोगों का आरोप है कि सुधीर के परिवार वालों को नहीं रहने देना है. इधर पुलिस द्वारा सुधीर के घर जड़े ताला को तोड़ने के बाद बस्ती की महिला व पुरुषों ने गोलमुरी पुलिस की जीप को घेर लिया. थाना प्रभारी एक घंटे तक लोगों से घिरे रहे. बाद में किसी तरह समझाकर मामला शांत कराया. रात 11 बजे तक पुलिस की कार्रवाई के विरोध में हरि मंदिर के पास लोग जुटे हुए थे. क्या था मामला.
दुबराज लोहार की हत्या के बाद सुधीर लोहार के परिवार के सभी सदस्य घर में ताला बंद भाग गये थे. बस्ती के लोगों द्वारा सुधीर को गिरफ्तार नहीं करने पर लोगों ने सुधीर के घर में दूसरा ताला बंद कर दिया. इस बीच सुधीर दो दिनों पहले कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. सरेंडर करने के बाद पुलिस सुधीर के परिवार के सदस्यों को लेकर मंगलवार की रात जोन नंबर सात हरि मंदिर के पास पहुंची. पुलिस ने बस्तीवासियों द्वारा सुधीर के घर पर जड़े ताला को तोड़ा और परिवार के लोगों को अंदर घुसा दिया.