टाटा वर्कर्स यूनियन उपचुनाव. शांतिपूर्ण हुआ चुनाव, 95 फीसदी वोट पड़े
Advertisement
अध्यक्ष समर्थकों ने बाजी मारी
टाटा वर्कर्स यूनियन उपचुनाव. शांतिपूर्ण हुआ चुनाव, 95 फीसदी वोट पड़े पूरे चुनाव के दौरान चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के खाली पड़े 11 कमेटी मेंबरों के उपचुनाव में शनिवार को अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के समर्थकों की जीत हुई. हालांकि, महामंत्री बीके डिंडा निर्वाचन क्षेत्र प्रोक्योरमेंट विभाग में अपनी […]
पूरे चुनाव के दौरान चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी.
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के खाली पड़े 11 कमेटी मेंबरों के उपचुनाव में शनिवार को अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के समर्थकों की जीत हुई. हालांकि, महामंत्री बीके डिंडा निर्वाचन क्षेत्र प्रोक्योरमेंट विभाग में अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे और उनके समर्थक की ही जीत हुई. वैसे विपक्ष की ओर से भी तीन कमेटी मेंबर जीते. देर शाम चुनाव परिणामों की घोषणा की गयी. पूरी प्रक्रिया के दौरान चुनाव पदाधिकारी एसके सिंह के साथ चुनाव समिति के सदस्य शशांक मंजर, मनोरंजन तिवारी, विजेंद्र नाथ सिंह, एके गुप्ता, एमआर एंड एसपीपी के विजय चौधरी व एलडी 3 से अश्विनी मिश्रा सक्रिय रहे. 95 फीसदी मतदान : मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.
स्टीलेनियम हॉल में कोक ओवेंस, इलेक्ट्रिकल टीएंडडी, सर्विसेज पूल, सरप्लस पूल, एमएसजी मैकेनिकल विभाग का मतदान हुआ जबकि एमएसजी मैकेनिकल, ट्यूब डिवीजन, मर्चेंट मिल, एलडी वन, एचएसएम, सीआरएम, सप्लाइ चेन मैनेजमेंट, सिंटर प्लांट का विभागवार मतदान कराया गया. चुनाव के दौरान तीन दंडाधिकारी तैनात किये गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement