जमशेदपुर. भुइयांडीह स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल पटेलनगर में बुधवार को अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने धरना-प्रदर्शन करते हुए हंगामा मचाया. संघ ने स्कूल में एनुवल डेवलपमेंट फीस लिये जाने व री-एडमिशन का विरोध किया. इस दौरान स्कूल प्रबंधन विरोधी नारे भी लगाये. इसके बाद स्कूल प्रबंधन के लोगों ने संघ से वार्ता की. इस दौरान प्रबंधन की ओर से स्कूल में शुद्ध पेयजल व स्कूल बसों की संख्या बढ़ाये जाने समेत स्कूल भवन की मेंटेनेंस आदि का हवाला देते हुए डेवलपमेंट फीस लिये जाने की बात कही.
इस पर संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने असहमति जताते हुए इसे स्कूल प्रबंधन की मनमानी बताया. उन्होंने जल्द ही निजी स्कूलों के खिलाफ रूपरेखा तैयार कर चरणबद्ध आंदोलन चलाने तथा मामले को उच्च न्यायलय तक ले जाने की बात कही.
श्री पाठक ने बताया कि लंकेश साव नामक व्यक्ति के तीन बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैं. तीनों छात्रों से सेशन चार्ज के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग की गयी, जिसके विरुद्ध संघ को स्कूल में विरोध-प्रदर्शन करना पड़ा. विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के वरीय सचिव राकेश सिंह ने किया. इसमें हेमंत पाठक के अलावा वर्कर्स कॉलेज अध्यक्ष राजेश महतो, प्रिंस, जाकिर, सुजीत, संजय, रंजन दास, कादिर, गौरव, विक्की व अन्य शामिल थे.