13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागबेड़ा जलापूर्ति के सामने खड़ी हुई पांच और अड़चनें

जमशेदपुर : विश्व बैंक पोषित बागबेड़ा जलापूर्ति में पांच बड़ी बाधायें सामने आयी हैं, इन्हें दूर करने के बाद ही जलापूर्ति योजना आगे बढ़ सकेंगी. सूत्रों के मुताबिक बागबेड़ा जलापूर्ति के लिए सोनारी दोमुहानी अप स्ट्रीम से पाइप से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट गिद्दी झोपड़ी तक मेन राइजर पाइप को लाने में सरायकेला- खरसावां के दस […]

जमशेदपुर : विश्व बैंक पोषित बागबेड़ा जलापूर्ति में पांच बड़ी बाधायें सामने आयी हैं, इन्हें दूर करने के बाद ही जलापूर्ति योजना आगे बढ़ सकेंगी. सूत्रों के मुताबिक बागबेड़ा जलापूर्ति के लिए सोनारी दोमुहानी अप स्ट्रीम से पाइप से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट गिद्दी झोपड़ी तक मेन राइजर पाइप को लाने में सरायकेला- खरसावां के दस गांव की जमीन पड़ेगी. इन गांवों से पाइप गुजारने से पूर्व ग्रामसभा से अनुमति ली जानी है. इसमें तुतलडांगा, तिरुलडीह, मोहनपुर, शहरबेड़ा, सापड़ा, उत्तरडीह, देहूगांव, हथियाडीह, आनंदपुर गांव शामिल हैं. ऐसी अलग-अलग पांच बड़ी बाधायें शिलान्यास के दो साल बाद अब सामने आयी हैं,

इसे दूर करने में विभागीय पदाधिकारियों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. चूंकि पूर्व में बागबेड़ा गिद्दीझोपड़ी में ग्रामसभा की आपत्ति के बाद जिला प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. रैफ की टुकड़ी तैनात कर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम शुरू कराना पड़ा था. ऐसे में दस नये गांवों में ग्रामसभा करके प्रोजेक्ट की अनुमति लेने में मुश्किलें पेश आना तय है.

अधीक्षण अभियंता ने बैठक की : बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति में आ रही नयी परेशानियों को दूर करने के लिए विभागीय कार्यपालक अभियंता मणितोष कुमार मणि ने सहायक अभियंता अनुज कुमार सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी के साथ सोमवार को बैठक कर विचार-विमर्श किया.
बागबेड़ा जलापूर्ति को चालू करने में कई नयी बाधाएं सामने आयी हैं, उसे दुरुस्त करने के लिए संबंधित पदाधिकारी अौर एजेंसी मेसर्स आइएलएफएस को दिशा- निर्देश दिया गया है.
राजेंद्र प्रसाद, अधीक्षण अभियंता, जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल
बागबेड़ा जलापूर्ति को चालू करने में कई नयी बाधाएं सामने आयी हैं, उसे दुरुस्त करने के लिए संबंधित पदाधिकारी अौर एजेंसी मेसर्स आइएलएफएस को दिशा- निर्देश दिया गया है.
राजेंद्र प्रसाद, अधीक्षण अभियंता, जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें