पहली घटना फदलूगोड़ा व दूसरी अवध डेंटल कॉलेज पास की, एक दूसरे पर गोली चलाने का आरोप
Advertisement
जमीन विवाद में गुड्डू शर्मा-विजय पर फायरिंग, हाथ में लगी गोली
पहली घटना फदलूगोड़ा व दूसरी अवध डेंटल कॉलेज पास की, एक दूसरे पर गोली चलाने का आरोप जमशेदपुर : सोमवार की शाम फदलूगोड़ा में गुड्डू शर्मा पर तथा शंकोसाइ निवासी विजय को एनएच-33 स्थित अवध डेंटल कॉलेज के पास गोली मारी गयी. दोनों को गोली हथेली (अंगुली के बीच) में लगी है. दोनों ने एक […]
जमशेदपुर : सोमवार की शाम फदलूगोड़ा में गुड्डू शर्मा पर तथा शंकोसाइ निवासी विजय को एनएच-33 स्थित अवध डेंटल कॉलेज के पास गोली मारी गयी. दोनों को गोली हथेली (अंगुली के बीच) में लगी है. दोनों ने एक दूसरे पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. घटना के बाद घायल गुड्डू और विजय दोनों का एमजीएम अस्पताल में कराया गया. सूचना पाकर डीएसपी पटमदा अजय केरकेट्टा, डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, चांडिल पुलिस तथा एमजीएम थाना की पुलिस पहुंची.
पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. गुड्डू शर्मा को बायें हाथ की अंगुली में गोली फंसी है. पुलिस ने इस संबंध में दो युवकों को हिरासत में लिया है. दोनों घटना स्थल पर जाकर पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच की. जांच में विजय गुप्ता और प्रदीप ओझा की जमीन की खरीद-बिक्री की बात सामने आयी है.
जमीन खरीदने के लिए दिये थे 1.50 लाख, वापस मांगा तो मारी गोली : गुड्डू शर्मा:चांडिल थाना क्षेत्र के फदलूगोड़ा निवासी गुड्डू शर्मा के मुताबिक उनका ट्रैक्टर व 407 का कारोबार है. पौने दो वर्ष पूर्व उन्होंने तामोलिया में जमीन खरीदने के लिए शंकोसाई रोड नंबर चार निवासी विजय गुप्ता और प्रदीप ओझा को 1.50 लाख रुपये एडवांस दिये थे. एडवांस के बाद उन्हें पता चला कि विजय के माता-पिता की तबीयत खराब है. उसने विजय से एडवांस राशि मांगी.
विजय ने जमीन बिक्री होने के बाद एडवांस लौटाने की बात कही. सोमवार की शाम को गुड्डू ने विजय को फोन पर दोबारा रुपये मांगे. विजय ने अपने को अखिलेश सिंह का आदमी बताते हुए रुपये नहीं देने की बात कहते हुए धमकी दी. दोनों के बीच फोन पर गाली-गलौज हुई. कुछ देर बाद विजय गुप्ता और प्रदीप ओझा अपने छह साथियों के साथ तीन बाइक से घर के पास पहुंचा और अपशब्द बोलने लगा. विरोध करने पर मारपीट की और विजय ने पिस्तौल से गोली चलायी. पिस्तौल का मुंह पकड़ लेने पर गोली हथेली में लगी. फायरिंग के बाद सभी फरार हो गये.
बाउंड्रीवाल का काम करा रहा था, गुड्डू ने मारी गोली : विजय
दूसरे पक्ष से घायल उलीडीह शंकाेसाइ निवासी विजय ने बताया कि सोमवार की शाम को वह एनएच-33 के अवध डेंटल कॉलेज के पास बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य करा रहा था. इस बीच गुड्डू शर्मा अपने एक साथी के साथ एक्टिवा गाड़ी से पहुंचा. गुड्डू ने निशाना साधते हुए मुझ पर गोली चलायी. मैं कुछ दूरी पर था. हाथ आगे बढ़ाकर पिस्तौल पकड़ने का प्रयास किया तो गोली हथेली में लग गयी.
किसान समृद्ध होगा तो राज्य आगे बढ़ेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement