जमशेदपुर: जिला प्रशासन ने शनिवार सवा चार बजे (तड़के) घाघीडीह सेंट्रल जेल में छापामारी की. छापामारी में बंद भनसा घर (रसोई घर) से एक मोबाइल फोन का चाजर्र एवं एक दर्जन से ज्यादा बंदियों के पास से लगभग 19 हजार रुपये, दो रड, रेती, बैडमिंटन के तार बरामद किये गये. रुपये बाद में बंदियों को लौटा दिये गये.
छापामारी के वक्त बंदी वार्डो में सोये हुए थे. छापामारी दल सुबह आठ बजे लौटा. हालांकि जेल का फाटक खोलने में देरी हुई जिस पर पुलिस पदाधिकारी नाराज हुए.
छापामारी में शामिल : सिटी एसपी कार्तिक एस, एसडीओ प्रेम रंजन, एडीएम बाल किशन मुंडा, डीएसपी विधि व्यवस्था बीएन सिंह, सिटी डीएसपी केएन चौधरी, हेड क्वार्टर टू जगदीश प्रसाद एवं इसपेक्टर, थाना प्रभारी.