14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेरणा क्लासेज के 143 छात्रों को मिला आइआइटी का टिकट

जमशेदपुर : जेइइ एडवांस-2017 में भी बिष्टुपुर स्थित कोचिंग संस्थान प्रेरणा क्लासेज का दबदबा कायम रहा है. संस्थान के 143 छात्र-छात्राओं ने आइआइटी का टिकट पाने में सफलता हासिल की है. संस्थान के छात्र युगेश अजित कोठारी ने 120वां रैंक हासिल किया है. जबकि मोहित कुमार गुप्ता ने 150 व रोहन अरिहन ने 505वां रैंक […]

जमशेदपुर : जेइइ एडवांस-2017 में भी बिष्टुपुर स्थित कोचिंग संस्थान प्रेरणा क्लासेज का दबदबा कायम रहा है. संस्थान के 143 छात्र-छात्राओं ने आइआइटी का टिकट पाने में सफलता हासिल की है. संस्थान के छात्र युगेश अजित कोठारी ने 120वां रैंक हासिल किया है. जबकि मोहित कुमार गुप्ता ने 150 व रोहन अरिहन ने 505वां रैंक हासिल किया है.

तीनों सिटी टॉपर रहे हैं. इसके अलावा एसटी कैटेगरी में संस्थान के छात्र आशुतोष कुमार ने 128वां, शैलेंद्र खरवार ने 431वां, अभिषेक कुमार ने 490वां, ओबीसी कैटेगरी में ऋषभ संजय ने 238वां तथा एससी कैटेगरी में हर्ष जयंत ने 211वं व जसजीत सिंह ने 219वां रैंक हासिल किया है. संस्थान के निदेशक प्रमोद दूबे ने बताया कि इस बार संस्थान के 431 छात्र-छात्राएं जेइइ एडवांस परीक्षा में शामिल हुए थे. पिछले कई वर्षों की तुलना में इस बार संस्थान का रिजल्ट काफी बेहतर रहा है. पिछले वर्ष जहां 500 रैंक के अंदर एक व 1000 के अंदर 3 विद्यार्थी थे, वहीं इस बार 500 के अंदर 2 व 1000 के अंदर 6 विद्यार्थियों ने रैंक हासिल किये हैं. श्री दूबे ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

सफल छात्र-छात्राएं व रैंक : युगेश अजित कोठारी-120, मोहित कुमार गुप्ता-150, रोहन अरिहन-505, तरूष अग्रवाल-517, मो साकिब हुसैन-615, सिद्वांत काबरा-722, अंकित झा-1012, पृथ्वी राज-1482, श्रेयस सेठ-2323, विनय कुमार अग्रवाल-2713, देवांशु दास-2753, रिषभ संजय-2770, रौनक गर्ग-3857, अरविंद झा-4350, अभिषेक कुमार अग्रवाल-4431, अभिषेक पानी-4539, तुहिन आटा-4688, तनुरूहा मजूमदार-4834, दीपांशु गुप्ता-5024, दिव्या गुप्ता-5211, अभिज्ञान घोष-5323, अक्षत कुमार-5715, सौरभ चक्रवर्ती-5882, नवलिका शारदा-7272, इंद्रनील सेन-7330, रिकेश शर्मा-8185, अभिजीत महतो-8197, आश्रय सिन्हा-8245, राज वर्धन-8492, मयंक पाड़िया-8547, स्वराज-9064, अश्विनी कुमार-9414, शौर्य बनर्जी-9649, दिव्यांशु पांडेय-9913, आयुष प्रांजल-10217 व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें