13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस: पार्सलयान से 30 एलइडी टीवी की चोरी

जमशेदपुर: लोकमान्य तिलक (एलटीटी) से हावड़ा की जाने वाली ज्ञानेश्वरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को चोरों ने अपना निशाना बनाया. पांच जून की रात को टाटानगर की ओर आने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के पार्सलयान का ताला चलती ट्रेन में तोड़ कर चोरों ने पार्सलयान से करीब 32 एलइडी टीवी की चोरी कर ली. चलती ट्रेन से फेंका […]

जमशेदपुर: लोकमान्य तिलक (एलटीटी) से हावड़ा की जाने वाली ज्ञानेश्वरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को चोरों ने अपना निशाना बनाया. पांच जून की रात को टाटानगर की ओर आने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के पार्सलयान का ताला चलती ट्रेन में तोड़ कर चोरों ने पार्सलयान से करीब 32 एलइडी टीवी की चोरी कर ली.
चलती ट्रेन से फेंका एलइडी टीवी.
चोरों ने चलती ट्रेन से एलइडी टीवी को मनोहरपुर-पोसैता और सीनी-टाटानगर के बीच रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया. उसके बाद खुद भी ट्रेन के धीमी होने के बाद कूद गये. कुछ आरोपी ट्रेन से टाटानगर के आउटर पर उतर कर होटल में रहने के लिए चले गये. इस मामले में टाटानगर रेलवे सुरक्षा बल के पदाधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए छापामारी कर स्टेशन के पास वाले एक होटल से एच शेख नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के पुरूलिया का रहने वाला है.
मनोहरपुर रेल लाइन से बरामदगी. पुलिस ने मनोहरपुर रेलवे लाइन किनारे से कुछ एलइडी टीवी को बरामद कर लिया है. घटना के संबंध में मनोहरपुर आरपीएफ थाना पोस्ट में केस दर्ज कराया गया है. हालांकि गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को अपने अन्य साथियों के नामों का खुलासा नहीं हुआ है. बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की छापामारी जारी है.
मो सोनू है गिरोह का सरगना. गिरफ्तार आरोपी एच शेख ने पुलिस को बताया कि उसके गिरोह में कई लोग है, जो कि इस प्रकार की चोरी की घटना को अंजाम देते है. इससे पूर्व भी उन लोगों ने कई बार चोरी की है. उनके सरगना का नाम मो सोनू है. वह मूल रूप से आसनसोल का रहने वाला है. उसी के निशानदेही पर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. इससे पूर्व भी कई बार उन लोगों ने ट्रेनों में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है. गिरफ्तार शेख ने गिरोह के कई सदस्यों का नाम भी आरपीएफ को बताया है. हालांकि इस संबंध में आरपीएफ के पदाधिकारी अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे है.
मोबाइल ट्रेकिंग कर गिरफ्तार हुआ एच शेख. एच शेख को आरपीएफ ने टाटानगर के एक होटल से गिरफ्तार किया है. एच शेख का मोबाइल टावर लोकेशन मिलने के बाद आरपीएफ ने छापामारी कर उसे पकड़ा. एच शेख ने चोरी की बात को स्वीकार कर ली है.
हावड़ा के लिए बुक था एलइडी टीवी
डाउन ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में एलटीटी टीवी हावड़ा के लिए बुकिंग करायी गयी थी. सभी को पार्सल कोच में डाल कर हावड़ा के लिए भेजा गया था. उसी दौरान सोमवार की रात को मनोहरपुर पोसैता स्टेशन के बीच में आठ की संख्या में चोर ट्रेन के पार्सल यान का ताला तोड़ कर उसमें प्रवेश कर गये और चिह्नित जगह आने के साथ ही उन लोगों ने एलइडी को पार्सलयान से बाहर फेंक दिया. मौके पर पहले से मौजूद गिरोह के सदस्यों ने टीवी को उठा कर चलते बने, लेकिन अंधेरा होने के कारण कुछ टीवी मौके पर ही छूट गया, जिसके मिलने पर चोरी की घटना की बात सामने आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें