जमशेदपुर : सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे लगभग 10 हजार बच्चों की शिक्षा आधार नहीं बनने के कारण उलझ कर रह गयी है. लगातार प्रयास के बावजूद इन बच्चों का आधार अब तक नहीं बनाया जा सका है. आधार नहीं बन पाने के कारण इन बच्चों का बैंक एकाउंट नहीं खुल पा रहा. वहीं सरकार की ओर से स्कूल किट, पोशाक,
कॉपी-किताब आदि की राशि बैंक एकाउंट के माध्यम से ही बच्चों को दी जाती है. डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा उपाधीक्षक को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी है. डीएसइ के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि आधार केंद्र व बैंकों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. यही कारण है कि शत-प्रतिशत बच्चों का आधार कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है. इससे स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को जरूरी सुविधा देने में विलंब हो रहा है. ये बच्चे अलग-अलग सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं.