जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा सांसद निधि से दिये गये 12 हजार लीटर के पानी के टैंकर को चलाने में जुगसलाई नगर पालिका ने असमर्थता जतायी है. विशेष पदाधिकारी ने उपायुक्त को लिखे पत्र में इसके लिए आर्थिक तंगी व जुगसलाई की सड़कों को काफी संकरा होना कारण बताया है. अब इस टैंकर को जेएनएसी-एमएनएसी को देने पर विचार किया जा रहा है. सांसद ने पिछले माह मानगो अक्षेस एवं जुगसलाई नगर पालिका को 12-12 हजार लीटर के दो पानी टैंकर दिये थे.
Advertisement
सांसद का दिया टैंकर लौटाया, कहा
जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा सांसद निधि से दिये गये 12 हजार लीटर के पानी के टैंकर को चलाने में जुगसलाई नगर पालिका ने असमर्थता जतायी है. विशेष पदाधिकारी ने उपायुक्त को लिखे पत्र में इसके लिए आर्थिक तंगी व जुगसलाई की सड़कों को काफी संकरा होना कारण बताया है. अब इस टैंकर […]
जुगसलाई नगरपालिका को प्रतिमाह हो रहा 3.30 लाख का घाटा : नगर पालिका की ओर से लिखे गये पत्र में बताया गया है कि नपा का कुल प्राप्त राजस्व 3.37 लाख है. यह आंतरिक आय से 2 लाख, दुकान भाड़ा में 1.70 लाख से आता है. इसके अलावा जल शुल्क से मिलने वाला पांच लाख रुपये प्रतिमाह जलापूर्ति योजना के रख-रखाव पर खर्च किया जाता है. जबकि स्थायी व संविदाकमियों के वेतन पेंशन, साफ-सफाई में इंधन खर्च आदि को मिलकर खर्च 7 लाख रुपये हो जाते है.
इस तरह प्रतिमाह 3.30 लाख रुपये का घाटा नपा को हो रहा है. ऐसी स्थिति में टैंकर चलाने के लिए इंधन एवं ड्राइवर रखने से खर्च बोझ बढ़ेगा. सड़क संकीर्ण होने के कारण टैंकर से जलापूर्ति भी नहीं हो सकेगी. डीसी ने सांसद विद्युत वरण महतो को पत्र लिख कर टैंकर का संचालन जेएनएसी-एमएनएसी को देने का अनुरोध किया है. .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement