17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा कारोबारियों के खिलाफ हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता, 1.300 ग्राम अफीम, एक बाइक और ऑटो जब्त, तस्कर फरार

पुलिस गाड़ी को दूर से देखते ही तस्कर बाइक छोड़ कर एवं ऑटो चालक फरार हो गये. फरार तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने बताया कि चौपारण पुलिस लगातार नशीले पदार्थ के कारोबारियों को धर-पकड़ के लिए अभियान चला रखी है.

हजारीबाग : पुलिस को नशा के कारोबारियों के खिलाफ अभियान में शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस चतरा रोड स्थित रानीक मोड़ से एक बाइक व ऑटो को जब्त किया है. जब्त बाइक जेएच13डी8166 के डिक्की से एक किलो से अधिक अफीम बरामद किया है. जब्त ऑटो की तलाशी के दौरान सीट के नीचे प्लास्टिक में छुपाकर रखा 300 ग्राम अफीम बरामद हुआ है.

पुलिस गाड़ी को दूर से देखते ही तस्कर बाइक छोड़ कर एवं ऑटो चालक फरार हो गये. फरार तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने बताया कि चौपारण पुलिस लगातार नशीले पदार्थ के कारोबारियों को धर-पकड़ के लिए अभियान चला रखी है.

तीन दिनों में भारी मात्रा में डोडा एवं अफीम बरामद हुए हैं. एक तिवारी लाइन होटल के संचालक शंकर सिंह यूपी को जेल भेजा जा चुका है. उक्त कार्रवाई वरीय पुलिस पदाधिकारियों के गुप्त सूचना पर की गयी है. बरामद अफीम का मूल्य करीब पांच से सात लाख बताया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें