23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उचित प्लेटफाॅर्म उपलब्ध कराना उद्देश्य : डॉ मुनीष

आइसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग की ओर से झील परिसर स्थित ओपन एम्फी थियेटर में शनिवार को ओपन माइक योर च्वाइस कार्यक्रम हुआ.

आइसेक्ट विवि की ओर से ओपन माइक योर च्वाइस कार्यक्रम में दिखा उत्साह प्रतिनिधि, हजारीबाग आइसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग की ओर से झील परिसर स्थित ओपन एम्फी थियेटर में शनिवार को ओपन माइक योर च्वाइस कार्यक्रम हुआ. स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ हुनरमंद युवा शामिल हुए. कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने बताया कि हजारीबाग समेत आसपास के क्षेत्रों में कई ऐसी प्रतिभाएं छिपी हुई हैं, जिसे उचित प्लेटफाॅर्म मिले तो वह सिर्फ अपने जिला ही नहीं बल्कि राज्य और देश का नाम कर सकते हैं. ओपन माइक योर च्वाइस के पीछे का मकसद भी यही था कि बच्चे साहित्य, गायन, नृत्य, अभिनय सहित जिस भी क्षेत्र में रुचि रखते हों, उसे इस प्लेटफाॅर्म के जरिए अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिले. कुलपति डॉ पीके नायक ने ओपन माइक योर च्वाइस कार्यक्रम में शरीक प्रतिभाओं में उत्साह देख कर सराहा. डीन एडमिन डॉ एसआर रथ व वोकेशनल निदेशक डॉ बिनोद कुमार ने भी कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों की सराहना की. उपहार देकर सम्मानित किया गया. आइसेक्ट विवि की ओर से पहली बार ओपन माइक योर च्वाइस कार्यक्रम किया गया, जिसमें नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन में शामिल होकर प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया गया. हजारीबाग सहित रामगढ़ व अन्य जिलों के सैंकड़ों विद्यार्थियों व युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया और रिमझिम बारिश के बावजूद उनके हौसले कम नहीं हुए. इस दौरान गायन, नृत्य, कविताएं और नुक्कड़ नाटक पेश किए गए. मंच संचालन डॉ रोजीकांत व डॉ प्रीति व्यास ने किया. सफल बनाने में एआर विजय कुमार, एआर ललित मालवीय, एआर माधवी मेहता, डॉ प्रीति व्यास, डॉ अरविंद कुमार, डॉ रोजीकांत, रितेश कुमार, कुमारी सीमा, रविकांत कुमार, सविता कुमारी, अमित कुमार, आदित्य राज, पंकज प्रज्ञा, पूजा सिंह सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें