24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक, मतदान में भाग लेने का आह्वान

झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा हजारीबाग जिला की ओर से रविवार को बरकट्ठा के पंचफेड़ी चौक के पास बैठक हुई.

रोजी रोजगार व पलायन पर किसी जनप्रतिनिधि ने ठोस काम नहीं किया : पुष्कर

बरकठ्ठा.

झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा हजारीबाग जिला की ओर से रविवार को बरकट्ठा के पंचफेड़ी चौक के पास बैठक हुई. अध्यक्षता संयोजक श्याम सुंदर साव ने की. वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई. लोकसभा चुनाव में सभी झारखंड आंदोलनकारियों से भाग लेने का आह्वान किया. मुख्य अतिथि झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक व प्रधान सचिव पुष्कर महतो ने कहा कि जाति, धर्म पार्टी की भावनाओं से ऊपर उठकर काम करने वाले व्यक्ति का चुनाव करें. काम करने वाला ही आपकी आवाज बनेगा. आपकी समस्याओं का समाधान भी करेगा. बरकट्ठा में रोजी- रोजगार एवं पलायन बड़ी समस्या है. इस समस्या के समाधान के लिए हमारे जनप्रतिनिधि व मंत्री कोई ठोस पहल नहीं करते हैं. सिर्फ मतदाताओं को गुमराह करते हैं. हमारे लोग हमेशा बाहर जाकर कमाने खाने को मजबूर हैं. यह सबसे शर्मनाक बात है. इसलिए काम करने वाले व्यक्ति का चुनाव मुस्तादी के साथ करें. आम जनता के हम दर्द व उनकी भावना को कद्र करनेवाले को मजबूत करेंगे. केंद्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि रोजी रोजगार एवं नियोजन दिलाने वाले लोगों का ही लोकसभा चुनाव में मतदान करें. मेहनतकश मजदूरॉ का भविष्य संवारने वालों को ही चुने. बैठक मैं भोला प्रसाद, ध्रुव नारायण पासवान, निरंजन पासवान, चिंतामणि पासवान, जोगेश्वर साहू, विष्णु यादव, रघु भुइयां, भुनेश्वर रविदास, मोहन चौधरी, लखन मंडल, द्वारिका महतो, उत्तम प्रसाद, गिरधारी महतो सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें