35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus Lockdown : कोरोना पॉजिटिव निकला हजारीबाग का युवक, मुंबई से है इसका कनेक्शन

coronavirus in jharkhand : हजारीबाग जिले (coronavirus in hazaribagh) के बड़कागांव प्रखंड स्थित विश्रामपुर पंचायत का 27 वर्षीय युवक corona positive पाया गया है. वह मुंबई में एक अधिकारी का निजी ड्राइवर था. पुष्टि होने के साथ ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया. देर रात हजारीबाग उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक संक्रमित युवक के गांव बड़कागांव पहुंचे और पूरी जानकारी ली. इससे पूर्व संक्रमित युवक से प्रभात खबर ने विस्तृत बातचीत की. संक्रमित युवक ने कहा कि वह बिल्कुल स्वस्थ है. निर्देशों का उसने पूरा पालन किया. इसके बावजूद पॉजिटिव रिपोर्ट की सूचना से वह आश्चर्यचकित है.

हजारीबाग : हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड स्थित विश्रामपुर पंचायत का 27 वर्षीय युवक करोना पॉजिटिव पाया गया है. वह मुंबई में एक अधिकारी का निजी ड्राइवर था. पुष्टि होने के साथ ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया. देर रात हजारीबाग उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक संक्रमित युवक के गांव बड़कागांव पहुंचे और पूरी जानकारी ली. इससे पूर्व संक्रमित युवक से प्रभात खबर के हजारीबाग प्रतिनिधि सलाउद्दीन ने विस्तृत बातचीत की. संक्रमित युवक ने कहा कि वह बिल्कुल स्वस्थ है. निर्देशों का उसने पूरा पालन किया. इसके बावजूद पॉजिटिव रिपोर्ट की सूचना से वह आश्चर्यचकित है.

एक माह से नहीं थी कोई बीमारी

संक्रमित युवक ने कहा कि पिछले एक माह से उसे किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं हुई है. उसने स्वास्थ्यकर्मियों के निर्देश का पूरा पालन भी किया है. इसके बावजूद इस सूचना से पूरा परिवार हैरत में है.

Also Read: Coronavirus Live Update: राष्ट्रपति भवन में कोरोना की दस्तक, अंडर सेक्रेट्री समेत 11 स्टाफ कोरेंटाइन
ओएनजीसी के एक अधिकारी का है ड्राइवर

संक्रमित युवक ने कहा कि वह मुंबई में किराये के मकान में रहकर काम करता है. मुंबई ओएनजीसी के एक अधिकारी का निजी गाड़ी चलाता है. उसने कहा कि जब करोना महामारी की चर्चा तेज होने लगी, तो वहां से उसे छुट्टी दे दी गयी. फिर वह घर आ गया.

Also Read: Coronavirus LIVE Update Bihar : बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले 17 कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या 113 हुई
मुंबई से बड़कागांव की ट्रैवेल हिस्ट्री

कोरोना पॉजिटिव मरीज ने कहा कि 30 मार्च को वह लोकमान्य तिलक ट्रेन से मुंबई से हटिया (रांची) आया. बोगी नंबर S7 में उसने सफर किया था. हटिया उतरने के बाद उसने एक वाहन की बुकिंग की और अपने चार दोस्तों के साथ वह बड़कागांव पहुंच गया.

Also Read: Weather Forecast Live Update: बिहार-झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश की आशंका
हटिया रेलवे स्टेशन पर हुई थी जांच

हटिया रेलवे स्टेशन पर सभी पांच दोस्तों की जांच की गयी थी और मुहर भी लगाया गया था. स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि घर में ही जाकर रहना है. इधर-उधर नहीं घूमना है.

Also Read: Jharkhand Coronavirus Updates : झारखंड में कोरोना के 4 मरीज हुए ठीक, अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी
18 अप्रैल को क्वारंटाइन सेंटर से मिली छुट्टी

संक्रमित युवक ने कहा कि निर्देश के अनुसार वह 12 दिनों तक अपने घर में ही रहा. इस बीच 4 अप्रैल से उसे साड पंचायत के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया. इसके बाद उसे बड़कागांव आईटीआई क्वारंटाइन सेंटर रखा गया. 18 अप्रैल को सभी जांच के बाद उसे छुट्टी दे दी गयी.

Also Read: दुूबई से लौटे कोरोना पॉजिटिव युवक ने बना दी लम्बी चेन, संपर्क में आने से डॉक्टर समेत 26 लोग संक्रमित
20 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि

वह जब घर आया तो दो दिनों बाद 20 अप्रैल को यकायक रात 11:00 बजे उसे जानकारी दी गयी कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. यह सुन वह सकते में आ गया. संक्रमित युवक ने कहा कि वह बिल्कुल स्वस्थ है. उसे किसी तरह की तकलीफ भी नहीं है. सर्दी बुखार भी नहीं है.

Also Read: Coronavirus Pandemic: झारखंड में कोरोना के 4 नये मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 45, दो की मौत
साथ आए लोग मुंबई में बगल में रहते हैं

संक्रमित युवक ने कहा कि वह मुंबई के कलंदर में किराये के मकान में अपने तीन मित्रों के साथ रहकर काम करता है. तीनों लोग अभी भी मुंबई में ही हैं. सिर्फ वह घर लौट आया है. उसके साथ आए लोग बगल के कमरे में मुंबई में रहते हैं. उसने कहा कि प्राइवेट गाड़ी चलाने के अलावा मुंबई में वह किसी आयोजन में शामिल नहीं हुआ है.

Also Read: 21 April: झारखंड में 4 और Corona पॉजिटिव, मलेशियाई युवती समेत 4 की आज होगी छुट्टी, जानें अखबार की अन्य खबरें
निर्देशों का पालन कर घर में रहा

पंचायत के मुखिया और अन्य लोगों ने कहा कि इन्हें अपने घर में रहने के लिए कहा गया था. निर्देश का पालन करते हुए वह अपने घर में ही रह रहे थे. इनके परिवार में पत्नी, एक बच्चा, माता-पिता और बड़े भाई समेत पूरा परिवार एक साथ रहता है.

Also Read: Coronavirus Update Bihar : बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, अब तक 11401 सैंपलों की हुई जांच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें